मंसूरी समुदाय की कब्रिस्तान पर कब्जे से तनाव
नगर पंचायत करारी के अंसारगंज मोहल्ला स्थित ईदगाह के समीप मंसूरी समुदाय के पूर्वजों की कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान की भूमि पर कस्बे के ही भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मामले को लेकर कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई है। ऐसे में एसडीएम ने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Nov 2019 06:21 AM (IST)
संसू, करारी : नगर पंचायत करारी के अंसारगंज मोहल्ला स्थित ईदगाह के समीप मंसूरी समुदाय के पूर्वजों की कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान की भूमि पर कस्बे के ही भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मामले को लेकर कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई है। ऐसे में एसडीएम ने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
करारी के नया पुरवा, तुरतीपुर, रहीमपुर मोलानी गांव में मंसूरी समुदाय के लोग रहते हैं। समुदाय के लोगों का कब्रिस्तान अंसारगंज के ईदगाह के निकट बना है। इस पर कुछ दिनों पहले कस्बे के लोगों ने कब्जा कर लिया था। दो दिनों पहले उन्होंने निर्माण शुरू कर दिया। इससे समाज के लोगों के बीच तनाव फैल गया। मंसूरी समुदाय के आशिक अली मंसूरी, हसन अली मंसूरी, रफीक अहमद मंसूरी, मुस्ताक अहमद मंसूरी, हासिम अली, अहमद अली ने उच्च अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र देकर बताया कि यहां उनके समुदाय के पूर्वजों की सैकड़ों वर्ष पुरानी कब्रिस्तान है। जो राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। धनबल और बाहुबल के जरिए भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। कब्रिस्तान की भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे से तनाव फैल गया। जानकारी एसडीएम राजेश चंद्रा को हुई तो उन्होंने अग्रिम आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।