कौशांबी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, आधा दर्जन लोगों को भेजा गया जेल
कौशांबी में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी कौशांबी ने नगर कोतवाल और चौकी प्रभारी नारा को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। बवाल मामले में आधा दर्जन लोगों को जेल भेजा गया है। वहीं 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। मंझनपुर क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई मारपीट व बवाल के मामले में बुधवार की शाम नगर कोतवाली व चौकी प्रभारी नारा को निलंबित कर दिया गया है। धार्मिक कार्यक्रम केे दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में शासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। बलीपुर नारा गांव में शारदीय नवरात्र पर पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
पिछले सप्ताह शनिवार की दोपहर देवी भक्त मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाया जा रहा था। रास्ते में स्थित दूसरे समुदाय के धार्मिक चबूतरे पर गुलाल पड़ गया था। इस पर वर्ग विशेष के लोग विरोध करने लगे। इसी दौरान एक युवक वीडियो बनाना शुरू किया तो भक्तों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद बात बढ़ती गई।
महिलाओं से की गई बदसलूकी
आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने घरों की छतों से पथराव करना शुरू कर दिया था। दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडा व तलवार से लैश लोगों ने भक्तों पर हमला बोल दिया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा में शामिल महिलाओं से बदसलूकी की और देवी प्रतिमा का भी अपमान किया।मामले में पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आधा दर्जन लोगों को ही जेल भेज सकी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर कोतवाल राजकिशोर व चौकी प्रभारी नारा कमलेश पांडेय को निलंबित कर दिया है।
एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर मंझनपुर व चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए सीओ कौशांबी अभिषेक सिंह को प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, साइबर सेल प्रभारी संजय तिवारी को मंझनपुर कोतवाल बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।