Move to Jagran APP

Free Gas Cylinder: कौशांबी में 76047 लाभार्थियों को पहले चरण मिलेगा निशुल्क गैस सिलिंडर, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Free Gas Cylinder प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। इसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुसार दो निश्शुल्क एलपीजी गैस सिलिंडर (रिफिल) प्रदान किए जाने के संबंध में चर्चा हुई। लाभार्थियों को दो चरणों में सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उसी क्रम में उन्हें निशुल्क सिलिंडर वितरित किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Tue, 07 Nov 2023 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 07 Nov 2023 04:19 PM (IST)
कौशांबी में 76047 लाभार्थियों को पहले चरण मिलेगा निशुल्क गैस सिलिंडर, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

जागरण संवाददाता, कौशांबी।  बहरहाल, पहले चरण में आधार प्रमाणित 76047 लाभार्थियों को नवंबर से दिसंबर माह में सिलिंडर दिया जाएगा। जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत 1.72 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। जितने लाभार्थियों का आधार प्रमाणित हो गया है। उन्हें पहले चरण में लाभ दिया जाएगा।

आधार प्रमाणन के बाद वितरित किए जाएंगे सिलेंडर

उसके बाद जैसे-जैसे लाभार्थियों का आधार प्रमाणित होता जाएगा, उसी क्रम में उन्हें निशुल्क सिलिंडर वितरित किया जाएगा। इसके लिए आयल कंपनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जाएगा।

लाभार्थी स्वयं भी बैंक जाकर अपना आधार प्रमाणन करा सकते हैं। हालांकि, लाभार्थी को पहले गैस सिलिंडर लेने के लिए पूरा भुगतान करना होगा। उसके तीन-चार दिन के बाद योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में आयल कंपनियों द्वारा भेजी जाएगी।

वहीं, दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2024 तक लाभार्थियों को निश्शुल्क सिलिंडर का वितरण कराया जाएगा।

आधार प्रमाणन के लिए संबंधित एजेंसी से ले जानकारी

जिलापूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के सभी उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर यह पता कर लें कि उनका आधार प्रमाणन हुआ है अथवा नहीं। यदि उनका आधार प्रमाणन नहीं हुआ है तो गैस एजेंसी से संपर्क कर आधार प्रमाणन करा लें, ताकि इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को निश्शुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने के संबंध में कार्यक्रम का शुभांरभ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, सभी उप जिलाधिकारीगण, गैस कंपनियों के सेल्स अफसर व समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: भारत में आने वाला है बड़ा भूकंप! IIT कानपुर ने जताई चिंता, जोन 5 पर बताया सबसे ज्यादा खतरा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.