UP News: कौशांबी से सामने आई दिल्ली सड़क हादसे जैसी घटना, साइकिल से जा रही छात्रा को कार ने 200 मीटर तक घसीटा
Kaushambi Girl Dragged by Car कौशांबी में दिल्ली सड़क हादसे जैसी घटना सामने आई है। यहां एक कार ने साइकिल से जा रही छात्रा को टक्कर मार दी जिससे छात्रा कार में फंस गई। इसके बाद भी कार सवार नहीं रुका और उसे तकरीबन 200 मीटर तक घसीट ले गया।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 04 Jan 2023 12:58 PM (IST)
कौशांबी, जागरण संवाददाता। यूपी के कौशांबी जिले में दिल्ली सड़क हादसे जैसी घटना सामने आई है। यहां के मंझनपुर में एक कार ने साइकिल से जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे छात्रा कार में फंस गई। इसके बाद कार सवार ने कार नहीं रोकी और उसे तकरीबन 200 मीटर तक घसीट ले गया। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंझनपुर थाना क्षेत्र बाजापुर गांव के पास हुआ। इसी क्षेत्र के देवखरपुर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी मंझनपुर के एक कंप्यूटर सेंटर में क्लास लेती है। रोजाना की तरह वह 1 जनवरी की क्लास लेने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी।कौशल्या जब बाजापुर गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आए कार सवार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद कार रोकने के बजाए चालक भागने लगा। कार में फंसने के कारण छात्रा कार के साथ 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई।