देवरानी-जेठानी से तंग आई यूपी पुलिस… पकड़ने के लिए बिछाया नया जाल, मामला जानकर हर कोई हैरान
सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ले में फरार आरोपी देवरानी व जेठानी के घर पर सोमवार को सरायअकिल पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है। न्यायालय के आदेश पर मुनादी कराते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। साथ ही आदेश को पढ़कर सुनाया है कि निर्धारित समय में फरार अभियुक्ता कोर्ट में समर्पण करना या फिर गिरफ्तार नहीं होती हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ले में फरार आरोपी देवरानी व जेठानी के घर पर सोमवार को सरायअकिल पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है।
न्यायालय के आदेश पर मुनादी कराते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। साथ ही आदेश को पढ़कर सुनाया है कि निर्धारित समय में फरार अभियुक्ता कोर्ट में समर्पण करना या फिर गिरफ्तार नहीं होती हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
फकीराबाद मोहल्ला निवासी प्रमोद दिवाकर ने 18 अक्टूबर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बहन संजना के गले में बीमारी है। घेंघा जैसा प्रतीत होने पर मोहल्ले के नरेश गुप्ता ने उसे चिढ़ाया। इसका विरोध संजना ने किया तो वह गाली-गलौज करते हुए परिवार के साथ हमलावर हो गया।घर में घुसकर नरेश व उसके परिजनों ने संजना के पिता कंधई लाल व मां अनीता को बेरहमी से पीटा। इससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। मामले में पुलिस ने नरेश समेत उसके भाई भोला के अलावा दोनों की पत्नियां पूजा व रेखा के खिलाफ जानलेवा हमला व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
दोनों हर बार दे रही चकमा
पुलिस ने नरेश व भोला को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि पूजा व रेखा लगातार फरार चल रही हैं। कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह हर बार चकमा देकर भाग निकली।प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सोमवार को उपनिरीक्षक राजकुमार व भानु प्रताप सिंह को फकीराबाद मोहल्ला भेजकर मुनादी कराई गई। साथ ही घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। न्यायालय के आदेश को पढ़कर भी सुनाया गया है।यह भी पढ़ें: Ram Mandir आंदोलन की कहानी, एक कारसेवक की जुबानी; डायनामाइट लेकर ढांचा गिराने पहुंचे, टाडा कानून में पांच वर्ष जेल में काटी
यह भी पढ़ें: Firozabad News: रात में हीटर जलाकर साेया था युवक, सुबह प्रिंसिपल करते रहे फोन, जब पुलिस ने देखा भयानक था अंदर का नजारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।