Move to Jagran APP

हम शपथ लेते हैं..

प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का महासमर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने को लगे हुए हैं। इनमें बहुत से ऐसे वोटर हैं जिन्हें पहली बार इस महापर्व में अपना मत देने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। जो इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि इस बार उन्हें अपनी मनपसंद का उम्मीदवार चुनने को मौका मिलेगा। प्रस्तुत है पहली बार मतदान देने वाले कुछ युवा मतदाताओं के विचार के कुछ अंश

By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 Jan 2022 11:01 PM (IST)
Hero Image
हम शपथ लेते हैं..

संसू, टेढ़ीमोड़ : प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का महासमर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने को लगे हुए हैं। इनमें बहुत से ऐसे वोटर हैं जिन्हें पहली बार इस महापर्व में अपना मत देने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। जो इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि इस बार उन्हें अपनी मनपसंद का उम्मीदवार चुनने को मौका मिलेगा। प्रस्तुत है पहली बार मतदान देने वाले कुछ युवा मतदाताओं के विचार के कुछ अंश - इस बार होने वाले चुनाव में हम पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। हम शपथ लेते हैं कि हम ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो स्वच्छ, ईमानदार छवि के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कर सके तथा लोगों के बीच अपनी उपलब्धता बनाये रखे।

- सूरज गुप्ता, तिल्हापुर मोड़।

हम ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना करना चाहते हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो व क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों तक इसकी पहुंच बनाये तथा शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सके। हम शपथ लेते हैं कि ऐसे ही प्रत्याशी का चुनाव करेंगे।

- किशन सोनकर, गनपा। चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। घर-घर संपर्क भी प्रत्याशी करने लगे हैं लेकिन हम ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो राष्ट्रहित व रोजगार दिलाने का काम करेगा। क्योंकि शिक्षित युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है। हम स्वयं के साथ अपने साथियों को भी ऐसे ही प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए प्रेरित करेंगे।

- मोनू गुप्ता, तिल्हापुर।

पहली बार मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मन में उल्लास है। हम शपथ लेते हैं कि ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो महिला सशक्तिकरण की बात करे। उन्हें समाज मे स्थान दिलाये तथा महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराधों पर आवाज उठाने में सक्षम होने के साथ साथ शिक्षा व स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य सके। - पूजा कुशवाहा, केसारी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।