महीने भर में पूरा होगा गेहूं का भंडारण
जासं, कौशांबी : 15 जून से गेहूं की खरीद बंद कर दी गई है। भंडारण का इंतजाम न होने की वजह जिले के 55 क्रय केंद्रों पर हजारों मीट्रिक टन गेहूं डंप है, जिसको लेकर क्रय केंद्र प्रभारी परेशान हैं।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jun 2018 08:22 PM (IST)
जासं, कौशांबी : 15 जून से गेहूं की खरीद बंद कर दी गई है। भंडारण का इंतजाम न होने की वजह जिले के 55 क्रय केंद्रों पर हजारों मीट्रिक टन गेहूं डंप है, जिसको लेकर क्रय केंद्र प्रभारी परेशान हैं। क्रय केंद्र प्रभारियों की माने तो एफसीआइ मंद गति से भंडारण का कार्य कर रहा है। यही स्थिति रही तो केंद्रों में डंप गेहूं का भंडारण करने में एक माह का समय लग जाएगा।
जिले में 4.77 लाख कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया गया है। क्रय केंद्र प्रभारियों ने निर्धारित समय में 96 फीसद गेहूं की खरीद कर ली है, लेकिन खरीदे गए गेहूं के भंडारण का इंतजाम एफसीआइ नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह से 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय केंद्रों में डंप है। पिछले दिनों हुई बारिश से गेहूं गीला भी हुआ है। गेहूं का भंडारण न होने से क्रय केंद्र प्रभारी काफी परेशान हैं। डिप्टी आरएमओ अंशुमाली शंकर ने बताया कि अभी इन दिनों ओसा मंडी व पूरामुफ्ती में गेहूं का भंडारण कराया जा रहा है। वाहन व लेबरों की कमी है। पूरे गेहूं का भंडार कराने में एक माह का समय लगेगा। बारिश हुई तो बर्बाद हो सकता है गेहूं जनपद के 55 क्रय केंद्रों में 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं डंप है। इसमें पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं खुले में रखा है। यदि बारिश हुई तो पानी से भीग कर गेहूं बर्बाद हो जाएगा। इसके लेकर क्रय केंद्र प्रभारी परेशान हैं। डंप गेहूं के भंडारण के लिए क्रय केंद्र प्रभारी पीसीएफ के प्रबंधक से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद भी डंप गेहूं का भंडारण नहीं हो पा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।