Ration Card: सितंबर बाद कट जाएगा राशन कार्ड से आपका नाम, अब देश में कहीं भी करा सकते हैं E-KYC
अब राशन कार्डधारक पूरे देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। यह व्यवस्था विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पहले ई-केवाईसी के लिए अपने गृह जिले तक जाना पड़ता था। ई-केवाईसी के साथ ही राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने जिला पूर्ति विभाग को पत्र जारी किया है कि राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का काम राष्ट्रीय स्तर पर गतिमान है। केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी सुलभ बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि कोई भी लाभार्थी पूरे देश में कहीं अपनी पसंद की किसी भी उचित दुकान पर पहुंचकर ई-केवाईसी करा सकता है।
इसे भी पढ़ें: SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार को निगरानी तंत्र विकसित करने का निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।