कुशीनगर में 1031 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया, निर्देश का पालन न करने पर हुई कार्रवाई; अब दो दिन मोहलत
Kushinagar News कुशीनगर में 1031 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। निर्देश का पालन न करने पर इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। जिले में तैनात कुल 2970 पुलिसकर्मियों में से केवल 1939 ने ही अब तक अपना विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी 1031 पुलिसकर्मियों की ओर से लापरवाही बरती गई।
अगस्त माह के वेतन पर लगी रोक
अपलोड होना था संपत्ति का विवरण
1031 पुलिसकर्मियों का डेटा शेष
यह भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, चार को किया गया लाइन हाजिर
बता दें कि शासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों को चल-अचल संपत्ति से जुड़ी जानकारी 31 अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था।
एसपी ने बताया कि साक्ष्य या अन्य विभागीय कार्य से बाहर गए तथा पुलिस भर्ती परीक्षा कराने गए पुलिसकर्मियों से जुड़ी जानकारी ही शेष रह गई है। सभी को दो दिनों का मौका दिया गया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि एक की लापरवाही के चलते सबका वेतन बाधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगी ने किया महिला डॉक्टर का स्टिंग, बाहर मेडिकल स्टोर से दवा लेने की दे रही सलाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।