Move to Jagran APP

कुशीनगर में 1031 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया, निर्देश का पालन न करने पर हुई कार्रवाई; अब दो दिन मोहलत

Kushinagar News कुशीनगर में 1031 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। निर्देश का पालन न करने पर इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। जिले में तैनात कुल 2970 पुलिसकर्मियों में से केवल 1939 ने ही अब तक अपना विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी 1031 पुलिसकर्मियों की ओर से लापरवाही बरती गई।

By pradumn Shukla Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 02 Sep 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
कुशीनगर में 1031 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, पडरौना। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जिले के शत-प्रतिशत पुलिसकर्मियों की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति का विवरण अपलोड नहीं किया गया है।

अगस्त माह के वेतन पर लगी रोक

संपत्ति संबंधी कुल जानकारी देने के लिए 31 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। यहां तैनात लगभग तीन हजार पुलिसकर्मियों में अब तक दो तिहाई पुलिसकर्मियों ने ही इस निर्देश का पालन किया है। शत-प्रतिशत पुलिसकर्मियों का विवरण उपलब्ध न होने के कारण सभी के अगस्त माह के वेतन पर रोक लग गई है।

अपलोड होना था संपत्ति का विवरण

कुशीनगर में कुल दो हजार 970 पुलिसकर्मी तैनात हैं। सभी को 31 अगस्त तक अपनी चल-अचल संपत्ति से जुड़ा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना था। निर्धारित अवधि के भीतर सभी पुलिसकर्मियों की चल अचल संपत्ति का विवरण अपलोड करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए थे।

इसकी मानिटरिंग के लिए सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय को इसका नोडल बनाया गया है। फिर भी शत-प्रतिशत पुलिसकर्मियों का विवरण समय से उपलब्ध नहीं हो पाया।

1031 पुलिसकर्मियों का डेटा शेष

सीओ सदर ने बताया कि रविवार शाम तक 1939 पुलिसकर्मियों की संपत्ति का विवरण संबंधित साइट पर अपलोड कर दिया गया है। शेष रह गए 1031 पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जानकारी भी एक-दो दिन के भीतर अपलोड कर दी जाएगी। इसके लिए दिन-रात कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, चार को किया गया लाइन हाजिर

बता दें कि शासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों को चल-अचल संपत्ति से जुड़ी जानकारी 31 अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था।

लापरवाही बरतने पर रोका गया वेतन

एसपी ने बताया कि साक्ष्य या अन्य विभागीय कार्य से बाहर गए तथा पुलिस भर्ती परीक्षा कराने गए पुलिसकर्मियों से जुड़ी जानकारी ही शेष रह गई है। सभी को दो दिनों का मौका दिया गया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि एक की लापरवाही के चलते सबका वेतन बाधित रहेगा।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगी ने किया महिला डॉक्टर का स्टिंग, बाहर मेडिकल स्‍टोर से दवा लेने की दे रही सलाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।