आधी रात को विधवा महिला को साथ ले गए जान पहचान के युवक, अंधेरे रास्ते में रुककर अचानक रेतने लगे गला, फिर…
किराए के मकान में दो बच्चों के साथ रहने वाली विधवा का बुधवार की रात गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया। घर से सात किमी दूर पडरौना के सहुआडीह के पास रात लगभग नौ बजे घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक जान पहचान के ही हैं। पीड़िता के बहन के बीमार होने का बहाना बनाकर बाइक से साथ लेकर निकले थे।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Fri, 15 Sep 2023 12:00 AM (IST)
कुशीनगर, जागरण संवाददाता: नगर के बेलवा चुंगी मोहल्ले में किराए के मकान में दो बच्चों के साथ रहने वाली विधवा का बुधवार की रात गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया। घर से सात किमी दूर पडरौना के सहुआडीह के पास रात लगभग नौ बजे घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक जान पहचान के ही हैं।
पीड़िता के बहन के बीमार होने का बहाना बनाकर बाइक से साथ लेकर निकले थे। अंधेरे का लाभ उठाकर किसी तरह वहां से भागकर विधवा ने पुलिस को सूचना दे अपनी जान बचाई। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गुरुवार की दोपहर बाद जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जटहां के अकबरपुर के दिनेश उर्फ पप्पू कुशवाहा की चार वर्ष मृत्यु हो गई तो उनकी पत्नी सिंपू अपने दो बच्चों हिमांशु (6 वर्ष) अर्पित (4 वर्ष) के साथ पडरौना के बेलवा चुंगी में आकर रहने लगीं। सिलाई-कढ़ाई कर बच्चों की परवरिश करती हैं।तुम्हारी बहन की तबीयत खराब है
रात को पडरौना के ही नौका टोला का सूरज गौतम व माघी मठिया का चंदन शर्मा ने मोबाइल से फोन कर बताया कि लक्ष्मीगंज में रिश्तेदारी रहने वाली तुम्हारी बहन गोल्डी की तबीयत खराब है। रामकोला के अस्पताल में भर्ती है। तुमको बुला रही है।
अचानक काटने लगे गला
पुलिस के अनुसार, बच्चों को कमरे पर ही छोड़कर सिंपू पडरौना के एक मॉल के सामने पहुंची तो दोनों उसको बाइक से लेकर निकले। सहुआडीह के पास सुनसान स्थान पर लघुशंका की बात कहकर रुके। इस बीच अचानक गले पर धार हथियार से गला रेतने लगे। अंधेरे का लाभ उठाकर किसी तरह विधवा भाग निकली और 112 पर फोन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।