कोई पीछे से नाम पुकारे तो... Highway पर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, ये खबर आपके होश उड़ा देगी!
कुशीनगर में हाईवे पर यात्रा करते समय अगर कोई आपका नाम लेकर गाड़ी रोकने को कहे तो सावधान रहें क्योंकि अपराधी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता निकालकर लूटपाट कर रहे हैं। वे एम परिवहन एप का इस्तेमाल करते हैं। एएसपी ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हाईवे पर यात्रा के दौरान अगर कोई आपका नाम ले आपको बुलाए और गाड़ी रोकने को कहे तो सावधान हो जाइए। इसे लेकर अगर आप द्वारा तनिक भी लापरवाही बरती गई तो तय मानिए आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। कारण कि यह अपराधियों की एक साजिश है जिसके जरिये वह लोगों को लूटपाट का शिकार बना रहे हैं।
जी हां, अपराधियों ने यह तरीका अपनाया है। इसके तहत हाईवे पर यात्रा करने वालों की गाड़ी नंबर के जरिये अपराधी मालिक के नाम, पते आदि की जानकारी हासिल कर ले रहे और साजिश के तहत लोगों को शिकार बना रहे हैं।
नाम, पता होते ही ओवरटेक कर अपराधी जिस नाम से गाड़ी पंजीकृत है उसका नाम रख तेज आवाज देते हैं और गाड़ी को साइड में रोकने को बोलते हैं। नाम सुनकर लोगों को यह लगता है कि आवाज देने वाला उनकी जान-पहचान का है और वे गाड़ी रोक देते हैं।
गाड़ी रूकते ही एक बदमाश अपनी गाड़ी से उतर टारगेट की हुई गाड़ी के पास पहुंचता है और चालक व सवार अन्य लोगों को असहले के बल पर कब्जे में ले लेता है। इसी बीच दूसरे बदमाश सामान व लोगों के पास रही नकदी व मोबाइल आदि लूट मौके से फरार हो जाते हैं।
एएसपी निवेश कटियार बताते हैं कि अभी तक ऐसे मामले जनपद में नहीं है, लेकिन हाईवे से जुड़े दूसरों थानों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। हाईवे पर यात्रा करते समय समय बेहद सतर्क व सावधान रहें। अगर लगे कि कोई पीछा कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने या फिर पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112 पर दें।
एप के जरिये होती है नाम की जानकारी
-अपराधी अपने मोबाइल में एम.परिवहन.एप के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता आदि जान लेते हैं। फिर इसके बाद अपने मकसद को अंजाम देने में जुट जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।