Move to Jagran APP

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत; पत्नी-बच्चे घायल

कुशीनगर में एक सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई और उसका परिवार घायल हो गया। बिहार के पूर्णिया से लखनऊ जा रही कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे अनिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी रितु शर्मा बेटी रितुल और बेटा दीपू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई। जागरण
 जागरण संवाददाता, दाहूगंज। तमकुहीराज क्षेत्र के लतवा बाजार के समीप एनएच पर बिहार के पूर्णिया से लखनऊ जा रही कार ट्रक की चपेट आ गई। घटना में कार चला रहे परिवार के मुखिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पत्नी पुत्री व पुत्र बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

शुक्रवार की शाम सात बजे अनिल शर्मा (38) अपनी पत्नी रितु शर्मा (32), पुत्री रितुल (12) व पुत्र दीपू (10) के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। उक्त स्थान पर ट्रक से भिड़ंत हो जाने से अनिल की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी व बच्चे घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती करवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि ट्रक पुलिस की कब्जे में है, शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु

तमकुहीराज क्षेत्र में सेवरही-तमकुहीराज मार्ग पर भटवलिया गांव के सामने शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रक की चपेट मे आने से एक बाइक पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने विधिक कारवाई पूरी की।

इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस

बाएं से मृतक रंजीत और मृतक एजाज अली की फाइल फोटो।- जागरण


सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया निवासी कामेश्वर मद्धेशिया के तीन बेटे हैं। उनका छोटा पुत्र 21 वर्षीय  रंजीत कुमार दीपावली पर तमकुहीराज कस्बे में पटाखे की दुकान लगाया था। सहयोगी के तौर पर अपने दोस्त इमिलिया निवासी 18 वर्षीय एजाज अली को रखा था।

दोनों दोस्त बाइक से दुकान की सफाई के लिए निकले थे कि दुर्घटना का शिकार हो गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सीएचसी तमकुहीराज ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मृत्यु

रामकोला थाना के कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग पर खोटही गांव के काशी छपरा टोला के समीप गुरुवार की सुबह 11 बजे कार और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाई, जहां उपचार के दौरान एक की मृत्यु हो गई।

दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के ही गांव चखनीभोज छपरा के टोला विभूति छपरा के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज कुशवाहा उर्फ मिठाई गांव के ही अपने मित्र कृष्ण के साथ कप्तानगंज से घर वापस जा रहे थे। इस बीच सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवक लहूलुहान होकर सडक पर गिर पड़े। पुलिस दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर उपचार के दौरान पंकज की मृत्यु हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।