बिना हेलमेट भर रहे थे फर्राटा, अब भरेंगे जुर्माना
कुशीनगर : अक्सर सड़क पर वाहन जांच करते समय दूसरों को नियम-कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी खुद इसे लेकर सजग नहीं हैं। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू किए गए अभियान की शुरूआत में ही छह दारोगा समेत 18 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट फर्राटा भरते पकड़े गए। नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब तीन दिनों के भीतर एक-एक हजार रुपये जमा करना होगा। नहीं तो मामला कोर्ट में चला जाएगा।
बीते सोमवार को खड्डा में तैनात चार दारोगा व चार सिपाही बिना हेलमेट बाइक से गश्त करते मिले। सभी का एक-एक हजार का आनलाइन चालान किया गया। इसी तरह विशुनपुरा थाने में तैनात दो दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट वाहन दौड़ाते पाए गए। इनके वाहनों का भी एक-एक हजार का चालान हुआ। यदि यह मामला कोर्ट में जाता है तो वाहनों से जुड़ी सुनवाई के दो तरीके हैं। एक वर्चुअल दूसरा रेगुलर। वर्चुअल सुनवाई में अगर तीन महीने में चालान जमा नहीं हुआ तो मामला रेगुलर कोर्ट को चला जाएगा। जहां कोर्ट अपने हिसाब से जुर्माना लगाएगा।
थानेदारों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
पुलिसकर्मी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, इसके लिए एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है। कहा कि समय-समय पर सीओ इसकी जांच करेंगे। जिन थानों के पुलिसकर्मी नियमों का उल्लंघन करते मिलेंगे, वहां के थानेदार इसके जवाबदेह होंगे।
इनके वाहनों का कटा चालान
दारोगा मनोज द्विवेदी, पंकज सिंह, पुनीत कुमार, जीए लाल कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल रमेश चंद यादव, भृगुनाथ, कांस्टेबल राजू कुमार, प्रदीप मौर्य (सभी खड्डा थाने में तैनात हैं), दारोगा कल्याण सिंह, अवनीश यादव, हेड कांस्टेबल सत्यबहादुर यादव, हीरालाल,
कांस्टेबल अजय यादव, अंगद यादव, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र पटेल, नीरज कुमार सिंह, मानवेंद्र यादव (सभी विशुनपुरा थाने में तैनात हैं)।
सड़क हादसों में कमी लाना उद्देश्य : एसपी
एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है। पुलिसकर्मी यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, तभी वे दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर सकेंगे। इसे लेकर जांच अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य चालकों में जागरूकता तथा सड़क हादसों में कमी लाना है।