कुशीनगर में प्रधानाचार्यों ने बायोमेट्रिक हाजिरी का किया विरोध
कुशीनगर के पडरौना में बैठक कर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किए जाने का विरोध किया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Dec 2020 12:13 AM (IST)
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की कुशीनगर इकाई की बैठक शनिवार को उदित नारायण इंटर कालेज के सभागार में डा. देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम का विरोध किया गया।
सोहसा मठिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कपिलदेव राय ने अपने निलंबन को मनमानी तरीके से लिया गया निर्णय बताते हुए विरोध किया। उन्होंने अविलंब निलंबन वापस का अनुरोध किया व कार्यवाहक प्रधानाचार्य से वेतन लगवाने, मनमाना आदेश न निर्गत करने की मांग की। प्रधानाचार्य परिषद की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक से इस प्रकरण को शीघ्र हल कराने की मांग की गई। संचालन परिषद के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने किया। कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी, शैलेंद्र दत्त शुक्ल, अश्विनी पांडेय, जगमोहन तिवारी, नागेश्वर पति त्रिपाठी, हरिगोविद मिश्र, सीबी सिंह, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे। रसोइयों ने की मानदेय का भुगतान कराने की मांग पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशीनगर में कार्यरत रसोइयों ने शनिवार को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी से मानदेय भुगतान कराने की मांग की। विधायक विद्यालय स्थित बूथ पर पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
रसोइया शकुंतला, झींसा, सरस्वती व बिदू ने कहा कि वे डेढ़ वर्ष से बिना भुगतान पाए कार्यरत हैं। विधायक ने बीएसए विमलेश कुमार से वार्ता कर समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया। संतोष कुमार गोंड, आलोक सिंह, चंद्रभूषण लाल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि केशव सिंह, बुद्धिराम मुंशी आदि उपस्थित रहे। शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी बिना अनुमति विद्यालय परिसर में वैवाहिक आयोजन किए जाने के विरोध में शुरू हुआ शिक्षकों का धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मामले में कार्रवाई नहीं होगी धरना चलता रहेगा।
नेहरू इंटर कालेज तरयासुजान परिसर में गुरुवार को शादी समारोह का आयोजन था। अगले दिन विद्यालय पहुंचे शिक्षक परिसर में पसरी गंदगी को देख परेशान हो गए। पता चला कि बिना अनुमति के ही विद्यालय परिसर में यह आयोजन किया गया था। शिक्षकों ने इसके विरोध में धरना शुरू कर दिया। शनिवार को प्रधानाचार्य ज्योतिष कुमार पांडेय ने विद्यालय परिसर में हुए आयोजन की एसडीएम एआर फारूकी से शिकायत की। इस पर एसडीएम ने लेखपाल को भेज रिपोर्ट मांगी। एसडीएम ने कहा कि आयोजक व विद्यालय प्रशासन को सोमवार को कार्यालय बुलाया गया है। किसी भी दशा में शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।