कुशीनगर एयरपोर्ट पर ILS लगाने में रूस की कंपनी कर रही देर, अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने में फंसा पेंच
Kushinagar International Airport इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) के इंस्टालेशन के कार्यादेश के नौ माह बाद भी इय कार्य की दिशा में प्रगति नहीं दिखी। अगस्त तक यह कार्य पूरा होना था। मगर अक्टूबर बीतने को है और आइएलएस नहीं लगाया गया। इसके संबंध में कोई कुछ बता पाने की स्थिति में भी नहीं है। ऐसे में पश्चिम बिहार व पूर्वी उप्र के हजारों लोग विमान सेवा से वंचित हैं।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 29 Oct 2023 02:27 PM (IST)
अनिल कुमार त्रिपाठी, कसया (कुशीनगर)। कुशीनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता सहित अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने में रूस की कंपनी की वजह से पेंच फंसा है। दरअसल कंपनी एयरपोर्ट पर निर्बाध और प्रतिकूल मौसम में 24 घंटे विमानों की लैंडिंग व टेक आफ के लिए छह करोड़ की लागत वाले इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) के इंस्टालेशन में देरी कर रही है। यह कार्य अगस्त तक पूरा होना था। मगर अक्टूबर बीतने को है और आइएलएस एक्यूपमेंट के संबंध में कोई कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय ही स्थिति स्पष्ट कर पाएगा। इस एयरपोर्ट से सिर्फ कुशीनगर-दिल्ली की उड़ान हो रही है। विमान की लैंडिंग व टेक आफ जीपीएस के सहारे हो रहा है। एटीसी को पायलट से कम्युनिकेशन के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट के एटीसी के सिस्टम से कनेक्ट करना पड़ता है। आइएलएस के न लगने से स्पाइस जेट कंपनी दो साल बाद भी कोलकाता व मुंबई की उड़ान शुरू नहीं कर पाई।
अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां भी उड़ान में रुचि नहीं दिखा रहीं हैं। कारण की एयरपोर्ट अभी उड़ान के अंतरराष्ट्रीय मानक पूरा नहीं कर पा रहा है। ऐसे में रूसी कंपनी की लेट लतीफी से पश्चिम बिहार व पूर्वी उप्र के हजारों लोग विमान सेवा से वंचित हैं। लोगों को दूर के एयरपोर्ट की सेवाएं लेनी पड़ रहीं हैं।
यह भी पढ़ें, UP News: एक दिन की थानेदार बनी साक्षी ने लिए ताबड़तोड़ एक्शन, थाने में सुनवाई कर निपटाए कई केस
आठ माह पूर्व हुई थी निविदा
इस एयरपोर्ट से चार्टर विमान सेवा शुरू करने के लिए गत वर्ष 27 मार्च को वियतनाम की एक कंपनी ने ट्रायल किया। इसकी लैंडिंग जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के सहारे हुई। पर्यटकों से भरा चार्टर विमान फाल्कन उतरा। लेकिन पायलट को तकनीकी दिक्कत हुई। उसके बाद चार्टर विमान से ही 8 अगस्त को 75, 2 सितंबर को 109 और 18 सितंबर को 143, सात अक्टूबर को 360 वियतनामी सैलानियों का दल कुशीनगर आया पर इन सभी विमानों की लैंडिंग व टेकआफ वाराणसी और बोधगया एयरपोर्ट पर हुई। ऐसा इसलिए हुआ कि कुशीनगर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक आफ के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक की आइएलइस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) नहीं लगा था।यह भी पढ़ें, सावधान! मुसीबत में डाल सकते हैं लुभावने ऑफर, ऑनलाइन शॉपिंग के शौक का फायदा उठा रहे साइबर अपराधी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।