Kushinagar: साइबर अपराधियों के निशाने पर अब पेंशनधारक, पर्सनल डिटेल अपडेट करने के नाम पर कर रहे फोन
साइबर अपराधियों के निशाने पर इस बीच पेंशनधारक अधिक दिख रहे हैं। जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए फोन कर रहे हैं। इनके पास पेंशनरों की नियुक्ति तिथि सेवानिवृत्ति का दिनांक पीपीओ नंबर आधार कार्ड संख्या पता पेंशन राशि तथा नामिनी आदि की जानकारी होती है। इन डेटा के आधार पर ही फोन कर रहे हैं ताकि विश्वास हो जाए कि वे कोषागार कार्यालय से बोल रहे हैं।
हाल में सामने आए मामले
- 16 सितंबर को हाटा नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश दुबे के मोबाइल पर अपरिचित नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनकी जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि तथा पेंशन राशि की जानकारी देते हुए जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए मोबाइल पर मैसेज मिलने तथा उसे शेयर करने को कहा। शक होने पर फोन काटते हुए राजेश ने बेटे को जानकारी दी। उसी दिन कोतवाली पहुंच उन्होंने प्रार्थना-पत्र देकर सूचना दी।कोषागार कार्यालय या पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए काल नहीं करता और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करता है। यह पेंशनधारकों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण-पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय या कोषागार कार्यालय में जाकर अपडेट कराएं। इस तरह के फर्जी फोन काल्स से बचें और ऐसे फोन आने पर थाने या 112 नंबर पर सूचना दें।
- धवल जायसवाल, एसपी