Move to Jagran APP

Kushinagar: साइबर अपराधियों के निशाने पर अब पेंशनधारक, पर्सनल डिटेल अपडेट करने के नाम पर कर रहे फोन

साइबर अपराधियों के निशाने पर इस बीच पेंशनधारक अधिक दिख रहे हैं। जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए फोन कर रहे हैं। इनके पास पेंशनरों की नियुक्ति तिथि सेवानिवृत्ति का दिनांक पीपीओ नंबर आधार कार्ड संख्या पता पेंशन राशि तथा नामिनी आदि की जानकारी होती है। इन डेटा के आधार पर ही फोन कर रहे हैं ताकि विश्वास हो जाए कि वे कोषागार कार्यालय से बोल रहे हैं।

By pradumn ShuklaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 04:52 PM (IST)
Hero Image
साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनधारक अधिक दिख रहे हैं। पर्सनल डिटेल अपडेट करने के लिए फोन कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पडरौना। साइबर अपराधियों के निशाने पर इस बीच पेंशनधारक अधिक दिख रहे हैं। जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए फोन कर रहे हैं। इनके पास पेंशनरों की नियुक्ति तिथि, सेवानिवृत्ति का दिनांक, पीपीओ नंबर, आधार कार्ड संख्या, पता, पेंशन राशि तथा नामिनी आदि की जानकारी होती है। इन डेटा के आधार पर ही फोन कर रहे हैं, ताकि विश्वास हो जाए कि वे कोषागार कार्यालय या पेंशन निदेशालय से बोल रहे हैं।

झांसे में लेकर ये ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर करने को बोलते हैं। पेंशनर जब इसे शेयर कर देते हैं तो साइबर अपराधियों को संबंधित बैंक खाते का सीधे एक्सेस कंट्रोल मिल जाता है। इसके पश्चात वे पेंशनर के खाते में जमा धनराशि को फर्जी बैंक खातों या ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर देते हैं। जालसाजों ने ठगी का यह नया तरीका अपनाया है।

हाल में सामने आए मामले

- 16 सितंबर को हाटा नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश दुबे के मोबाइल पर अपरिचित नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनकी जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि तथा पेंशन राशि की जानकारी देते हुए जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए मोबाइल पर मैसेज मिलने तथा उसे शेयर करने को कहा। शक होने पर फोन काटते हुए राजेश ने बेटे को जानकारी दी। उसी दिन कोतवाली पहुंच उन्होंने प्रार्थना-पत्र देकर सूचना दी।

- 23 सितंबर को पडरौना नगर के बावली चौक के मनोज कुमार को फोन कर जालसाज ने मोबाइल पर आए ओटीपी बताने को कहा। आंख की तकलीफ से जूझ रहे मनोज ने मदद के लिए बीटेक की पढ़ाई कर रही बेटी को बुलाया। बेटी को मामला समझते देर नहीं लगी और उसने फोन कट कर दिया। मनोज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

कोषागार कार्यालय या पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए काल नहीं करता और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करता है। यह पेंशनधारकों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण-पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय या कोषागार कार्यालय में जाकर अपडेट कराएं। इस तरह के फर्जी फोन काल्स से बचें और ऐसे फोन आने पर थाने या 112 नंबर पर सूचना दें।

- धवल जायसवाल, एसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।