Move to Jagran APP

सांसद ने प्रधानमंत्री से रेल लाइन के लिए मांगा धन

कुशीनगर में गोरखपुर-पडरौना वाया कुशीनगर रेल परियोजना के लिए सांसद विजय कुमार दूबे ने पीएम से मुलाकात की तथा बुद्धनगरी को रेल लाइन से जोड़ने पर पर्यटन विकास की बात कही।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 11:31 PM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 11:31 PM (IST)
सांसद ने प्रधानमंत्री से रेल लाइन के लिए मांगा धन

कुशीनगर: गोरखपुर-पडरौना बाया कुशीनगर (64.5 किमी) रेल परियोजना शुरू कराने के लिए सांसद विजय कुमार दूबे शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से उनके कार्यालय में मिले तथा पत्रक सौंपा। उन्होंने पीएम को बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने से बुद्धनगरी समेत कुशीनगर जनपद में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। बौद्ध सर्किट की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

सांसद ने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर उनके जन्म स्थान लुंबनी (नेपाल) से 140 किमी दूर है। दूसरे देशों से आने वाले बौद्ध धर्म के अनुयायी दोनों जगहों पर जाना चाहते हैं। रेल मार्ग से कुशीनगर को जोड़ने से पर्यटकों को सहूलियत होगी। कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी क्रियाशील होने वाला है, इससे भारतीय व विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। वर्ष 2017 में इस परियोजना का सर्वे हो गया था। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसे प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। यह रेल मार्ग पर सरदारनगर, बनचरा, रामपुर सोहरौना, हाटा, हेतिमपुर, कुशीनगर, कसया, पथरदेवा व पडरौना जिला मुख्यालय पर स्टेशन प्रस्तावित हैं। परियोजना की लागत 1345 करोड़ रुपये है, वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय स्वीकृति देते हुए धन की व्यवस्था की जाए।

मैत्रेय परियोजना की भूमि पर बनाया जाए आडीटोरियम

सांसद ने पत्र के माध्यम से पीएम से मांग की कि मैत्रेय परियोजना के लिए अधिग्रहित 195 एकड़ भूमि पर बुद्धिस्ट रिसर्च सेंटर, बौद्धिष्ट थीम पार्क, वाटर पार्क, ओपेन आडीटोरियम, लार्ज बुद्धा स्टैचू व लाइट एंड साउंड परियोजना को साकार किया जाए। इससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।

वर्षा जल संचयन के बारे में दी गई जानकारी

युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में कैच द रैन की गोष्ठी बोदरवार में हुयी। इसमें लोगों को वर्षा जल संचयन के बारे में बताया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपक व विशिष्ट अतिथि संजय सिंह रहे। खाद्य प्रसंस्करण व फल संरक्षण विभाग के प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद ने कैच द रैन विषय पर उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया तथा वर्षा के पानी को संग्रहित करने के लिए वर्षा जल संचयन संरचना के निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया। संचालन जिला प्रशिक्षक अवधेश कुमार गिरी ने वर्षा जल संरक्षण की शपथ दिलाई। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की ।इस अवसर पर गुलशन भारती, महावीर सिंह , ध्रुव गौतम , रमेश मिश्रा , प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.