Move to Jagran APP

सावन के सोमवार को बोल बम के जयकारे से गूंजा कुबेरधाम

मंदिरों में प्रातकाल से शुरू हुई भोलेनाथ की आराधना रात तक चली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही पुलिस।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 12:19 AM (IST)
Hero Image
सावन के सोमवार को बोल बम के जयकारे से गूंजा कुबेरधाम

कुशीनगर : सावन के तीसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। महिला, पुरुष और बच्चे सभी भक्ति भाव के रंग से सराबोर दिखे। पडरौना नगर के प्रसिद्ध सिधुवां बाबा स्थान व कुबेरधाम में सुबह भक्तों के आने का क्रम शुरू हुआ तो फिर रुका नहीं। लोग बोल बम और हर-हर महादेव का घोष करते रहे।

पूजन-अर्चन का क्रम प्रात:काल से शाम तक श्रद्धा भाव से चलता रहा। बेल पत्र, भांग, धतुरा आदि चढ़ा पारंपरिक ढंग से पूजन कर लोगों ने भगवान शिव से आर्शीवाद मांगा। रुद्राभिषेक व कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों में सेवा भाव भी देखने को मिला। अनेक स्थानों पर भक्तों के लिए पीने के पानी सहित जलपान आदि का भी इंतजाम रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ संजय कुमार, दारोगा कन्हैया यादव, अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। महंत राजकुमार गिरी, विनोद गिरी, उमेश मिश्र, जनार्दन मिश्र, राजेंद्र पांडेय, राजेंद्र गिरी आदि व्यवस्था में लगे रहे। करहियां शिवमंदिर, गायत्री मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।

क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उपनगर के करमहा रोड स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, महादेव छपरा स्थित शिवमंदिर, सुदामाचक स्थित शिवालय, ढाढा स्थित शिवमंदिर, सुकरौली स्थित शिवालय, सेंदुआर स्थित शिवालय आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।

भव्य शोभायात्रा निकाल श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक

सोमवार को शिवभक्तों ने हाथी-घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। बांसी नदी के गौरी घाट से जल भरकर दुदही विकास खंड के गौरीश्रीराम के प्राचीन शिवमंदिर में रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं के जयकारे से समूचा क्षेत्र शिवमय हो उठा।

प्रात : सात बजे मंदिर परिसर से तिवारीपट्टी, मंझरिया, गनेशापट्टी, गौरीश्रीराम, भठिया भोकरिया, गौरी जगदीश, गगलवा, पाण्डेय पट्टी, रकबादुलमापट्टी, दुमही आदि गांवों के हजारों श्रद्धालुओं का जत्था हाथी घोड़े, ध्वनि विस्तारक यंत्र शोभायात्रा की शक्ल में बांसी नदी के गौरी जगदीश घाट पहुंचा। जलभर कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। यह क्रम सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो दोपहर एक बजे तक जारी रहा। ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपान का इंतजाम किया था। इस दौरान अनिल राय, धर्मेन्द्र यादव, ओमप्रकाश बरनवाल चन्दन गिरी, ललित किशोर पांडेय, नथुनी प्रसाद, जयराम कुशवाहा, अभिनन्दन गोंड, अंकुश मिश्र, विजय गौतम, अजित गौतम, दर्शन यादव, सीताराम बरनवाल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।