Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: गंडक नहर में गिरी स्कार्पियो, 112 डायल कर चालक ने बताया लूट ले गए बदमाश

    पडरौना में एक दुकानदार की स्कार्पियो गंडक नहर में गिर गई। नशे में धुत ड्राइवर ने पुलिस को लूट की झूठी खबर दी जिसमें कहा गया कि बदमाशों ने हमला किया और गाड़ी लूट ली। जांच में पता चला कि दुकानदार ने नशे में गाड़ी चलाते वक़्त नियंत्रण खो दिया था जिससे गाड़ी नहर में जा गिरी। पुलिस गोताखोरों की मदद से स्कार्पियो को ढूंढ रही है।

    By pradumn Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, पडरौना। रात के दस बजे दुकानदार की स्कार्पियाे बलु्चहा गांव के सामने गंडक नहर में जा गिरी। फाटक खोल दुकानदार तैर कर बाहर निकला और 112 डायल कर पुलिस को लूट की सूचना दे दी। बताया कि कार सवार बदमाश मारपीट कर नहर में फेंक दिए और स्कार्पियो लूट ले गए। छानबीन में दुकानदार नशे मेंं धुत मिला और लूट की सूचना गलत निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पडरौना कोतवाली के गांव जंगल जगदीशपुर के नसीमुद्दीन अंसारी की नगर के धर्मशाला रोड पर कटरे में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है। गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर वे अपनी स्कार्पियो से घर के लिए निकले। दुकान पर ही रहने वाले छोटे भाई को दूसरे साधन से घर भिजवा दिया।

    रात के दस बजे नसीमुद्दीन ने 112 नंबर पर फोन कर बलुचहा गांव के सामने लूट होने की सूचना दी। पीआरवी टीम व सुभाष चौक की पुलिस कुछ ही समय में मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। इस बीच दुकानदार के स्वजन भी आ गए।

    दुकानदार को घायल देख स्वजन जिला अस्पताल ले गए। दुकानदार नशे में धुत था। जिला अस्पताल में भर्ती की डाक्टरों ने उपचार शुरू की। सुबह पुलिस जब दुकानदार का बयान लेने पहुंची तो उसने सच्चाई बयां कर सभी को हैरान कर दिया।

    बताया कि दुकान बंद कर वह परिचितों संग नशा करने कसया के बाड़ी पुल चला गया। घर लौटते समय बलुचहा गांव के सामने खड़े ट्रक के चलते अचानक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो गंडक नहर में जा गिरी।

    चौकी इंचार्ज सुभाष चौक अमित सिंह ने बताया कि पानी अधिक होने से स्कार्पियो का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि गलत सूचना देने के लिए दुकानदार को नसीहत दी गई।