Move to Jagran APP

श्रव्य-दृश्य माध्यम से छात्रों ने सीखी खेल की बारीकियां

ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने लैपटाप पर वीडियो क्लिप के माध्यम से किया प्रशिक्षित

By JagranEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 12:21 AM (IST)
Hero Image
श्रव्य-दृश्य माध्यम से छात्रों ने सीखी खेल की बारीकियां

श्रव्य-दृश्य माध्यम से छात्रों ने सीखी खेल की बारीकियां

कुशीनगर : राज्य स्तर तक आयोजित होने वाली परिषदीय विद्यालयों की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। इसके लिए बीएसए डा. कमलेंद्र कुशवाहा व बीईओ अजय कुमार तिवारी के निर्देश पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव की टीम दुदही विकास खंड में बाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही है। श्रव्य-दृश्य माध्यम से खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां बताई जा रही हैं। मंगलवार को ब्लाक व्यायाम शिक्षक विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर पहुंचे तो झमाझम वर्षा होने लगी। उन्होंने कक्षा कक्ष में श्यामपट्ट के माध्यम से तथा अपने लैपटाप में छात्रों को विभिन्न खेलों का वीडियो दिखाकर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खोखो आदि खेलों की बारीकियां सिखाईं। बच्चों के प्रश्नों का जवाब दिया। छात्रों को खेल के प्रति रुचि बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों के लिए जरूरी है। शिक्षक पढ़ाई के साथ छात्रों के खेल कौशल को निखार उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करें। प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापकगण धनन्जय मिश्र, नन्हें प्रसाद, ब्रजेश सिंह, अनिता कुशवाहा, सरिता, सहाना, रिंकी, नसीमा, शबनम, रिंकी , सव्या, सोनम, जोहरा, पीयूष, चंदन, आदि छात्र मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।