UP Board Form Date Extended यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थियों का चालान जमा करना होगा। वहीं 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे। 26 से 30 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरण को चेक करना होगा। वहीं एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा।
जागरण संवाददाता, पडरौना। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक अभ्यर्थियों का चालान जमा करना होगा। इसके बाद 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे।
जुलाई से शुरू हुई थी फॉर्म भरने की प्रक्रिया
शिक्षक नेताओं की मांग पर बोर्ड के सचिव ने अब 20 सितंबर तक भर सकेंगे। इससे फार्म भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को राहत मिली है। फार्म भरने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हुई थी। पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन लिए गए। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कराया गया। 20 अगस्त तक वेबसाइट पर विवरण अपलोड किए गए। इस बीच कुछ विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए।
20 तारीख तक फीस का चालान करना होगा जमा
इन परेशानियों को देखते हुए कुछ शिक्षक नेताओं ने बोर्ड के सचिव से परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग किया था। इसके बाद 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा करने और पांच सितंबर तक विद्यार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का मौका दिया था। इसके बाद शिक्षक नेताओं ने फिर से तारीख बढ़ाने की मांग की गई, इसलिए अब 20 सितंबर तक फीस का चालान जमा होगा।
25 सितंबर तक वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना होगा। 26 से 30 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरण को चेक करना होगा। इसमें गलतियां होने पर एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा। 10 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी।
100 रुपये लेट फीस के साथ कर सकेंगे आवेदन
डीआइओएस रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सिंतबर कर दिया गया है। 100 रुपये विलंब दंड के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 25 सितंबर तक वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना होगा। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिया चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।