UP Crime News: घर में सो रही दसवीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार
UP News - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया के नौका टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक किशोरी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पिता पर भी नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया और उन्हें लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में शुक्रवार की आधी रात को कमरे में सो रही किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बचाने आए पिता पर भी प्रहार कर नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। घटना के समय घर में पिता-पुत्री ही मौजूद थे।
किशोरी के भाई ने सगे चाचा समेत गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आराेप लगाया है। हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे पारिवारिक व भूमि विवाद को आधार मानकर जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
गांव के जयनारायण सिंह के परिवार के सदस्य तीन दिन पूर्व छठ पर रामकोला के बलुआर स्थित रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनके अलावा उनकी 15 वर्षीय पुत्री प्रिया थी। रात नौ बजे भोजन कर जयनारायण बरामदे साे गए, जबकि घर का कामकाज कर प्रिया अपने कमरे में सोने चली गई।रात करीब एक बजे अचानक चीख-पुकार सुनकर जय नारायण की नींद खुल गई। भाग कर वे बेटी के कमरे में गए। बेड पर खून से सना उसका शव व काला कपड़े से चेहरा ढंके तीन बदमाशों को पीछे के रास्ते भागते देखा। शोर मचाते हुए उनका पीछा करना चाहे। इसी दौरान बदमाश धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिए और खिड़की के रास्ते फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह नेे मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ उमेश चंद्र भट्ट पहुंचे। डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस की मदद से जयनारायण को सीएचसी नेबुआ फिर जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सुबह किशोर के भाई अमित ने सगे चाचा केश्वर सिंह व गांव के ही मदन सिंह व किशोर कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए तीन टीमें लगाईं गईं हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।