Move to Jagran APP

UP News: पुलिस से मुठभेड़ में 2 वांछित पशु तस्कर घायल, गिरफ्तार; 2 तमंचा व कारतूस बरामद

तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम के साथ संयुक्त मुठभेड़ में दो वर्ष से फरार चल रहे दो पशु तस्करों के पैर में गोली लग गई। मंगलवार को भोर में तीन बजे इस कार्रवाई मे पुलिस ने दो अदद तमंचा जिंदा कारतूस खोखा बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 16 May 2023 11:57 AM (IST)
Hero Image
पुलिस से मुठभेड़ में 2 वांछित पशु तस्कर घायल, गिरफ्तार; 2 तमंचा व कारतूस बरामद
जागरण संवाददाता, कुशीनगर : तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम के साथ संयुक्त मुठभेड़ में दो वर्ष से फरार चल रहे दो पशु तस्करों के पैर में गोली लग गई। मंगलवार को भोर में तीन बजे इस कार्रवाई मे पुलिस ने दो अदद तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया है। घायल तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

बहादुरपुर पुलिस चौकी के पीछे संदिग्ध अवस्था में दो लोग बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनो पुलिस पर फायर झोंकने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर के बाएं और दूसरे के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

आरोपितों की पहचान हसनात अली उर्फ शेरू व मुशर्रफ निवासी बसहिया बनबीरपुर जंगल थाना कोतवाली पडरौना के रुप में हुई। इनके विरुद्ध कसया थाना में गो-गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और पुलिस को इनकी तलाश थी। मौके से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा 315 का कारतूस, एक अदद बाइक व दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक खड्ड़ा अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राज प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष जटहा बाजार राजकुमार बरवार व स्वाट टीम के एसआइ आलोक यादव शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।