कुशीनगर में पथराव मामले में थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, छापेमारी जारी; सात और उपद्रवी गिरफ्तार
कुशीनगर में पथराव के मामले में 17 नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर उपद्रवियों ने पथराव किया था। वहीं मामले में एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उनका कहना है कि संवेदनशील मौके पर थानेदार और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीरता नहीं बरती जिससे उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 30 Sep 2023 10:23 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कसया में गुरुवार को निकाले गए जुलूस के दौरान हेट स्पीच का आडियो प्रसारित करने व हिंदू घर पर हुए पथराव के मामले में लापरवाही बरतना थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ा। एसपी धवल जायसवाल ने पांचों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि इस संवेदनशील मौके पर थानेदार और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीरता नहीं बरती, जिससे उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एसएचओ कसया आशुतोष तिवारी, हाईवे चौकी इंचार्ज शशांक राय, दारोगा धीरेंद्र वर्मा तथा कांस्टेबल दिवाकर मिश्र व जितेंद्र खरवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में दर्ज मुकदमे के बाद अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
17 नामजद व 25 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
ईद मीलादुन्नबी के जुलूस के दौरान गुरुवार को हिंदू घर पर पथराव व उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई करते हुए 12 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया था। देर रात सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पुलिस ने 17 को नामजद किया तो 25 अज्ञात को आरोपित बनाया। 19 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया है।
इनको किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपितों में पिपरहियां के अमन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, इरफान सिद्दीकी, आफताब अंसारी, अनस अंसारी, इमरान खान, वलीउल्लाह, राम जानकी नगर वार्ड के रेहान अंसारी, मसीउल्लाह खान, खातिब खान, सैफ खान, शब्बीर अहमद, साहिब अंसारी, भैसहां के नौका टोला के आरिफ अंसारी, वसीम अंसारी, नूरआलम अंसारी, अली अंसारी, नन्हे अंसारी व प्रेमनगर चौराहा के अशफाक अंसारी शामिल हैं।अन्य को दबोचने के लिए दबिश दे रही पुलिस
अन्य की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को नगर में स्थिति सामान्य दिखी। रोज की तरह दुकान, स्कूल खुले। दिनचर्या सामान्य रही। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा। घटना वाले वार्ड में खास निगरानी रखी जा रही है। पुलिस गश्त कर रही है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
उपद्रवियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147, 148, 153 ए, 356, 295 ए, 323 व 7 सीएल एक्ट यानी बलबा, मारपीट, उपासना स्थल को क्षति पहुंचाने, पथराव, लोक सेवक पर हमला आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: शोहदे से परेशान 9वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, बेटी को इंसाफ दिलाने को भटक रहा पिता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।