गोदामों में गेहूं स्टाक का होगा सत्यापन
आपूर्ति का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 05:51 PM (IST)
गोदामों में गेहूं स्टाक का होगा सत्यापन
कुशीनगर : जनपद के कप्तानगंज व खड्डा में विपणन विभाग के गोदाम से पकड़ी गई खाद्यान्न में धांधली को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अब जिले के 14 ब्लाकों के गोदामों के गेहूं के स्टाक का सत्यापन होगा। एडीएम देवी दयाल वर्मा ने खरीद एजेंसियों के प्रबंधक व गोदाम प्रभारियों से स्टाक संबंधी रिपोर्ट तलब की है। जांच में मानीटरिंग के लिए एआर कोआपरेटिव को भी लगाया गया है।टीम गेहूं खरीद का स्टाक रजिस्टर व एफसीआइ गोदाम के रजिस्टर से मिलान करेगी। स्टाक की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें खरीदे गए गेहूं व डिपो तक पहुंचाने की इंट्री का उल्लेख रहेगा। आठ जुलाई कप्तानगंज के क्षेत्रीय विपणन गोदाम में किसानों से खरीद कर 7432 बोरों में रखा गया 3611 क्विंटल गेहूं गायब था। स्टाक का मिलान करने पर 2912 बोरे गेहूं कम मिले थे। इस मामले में एसएमआइ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। इसके पहले खड्डा के गोदाम में गेहूं खरीद व डिपो की आपूर्ति में गड़बड़ी को लेकर जांच चल रही है।
कप्तानगंज से राशन का खाद्यान्न हो चुका है गायब
बीते 22 जून को की गई शिकायत के आधार पर कप्तानगंज के गोदाम की हुई जांच में वितरण के लिए रखे गए 2474 क्विंटल राशन गायब मिले थे। एसएमआइ विवेक सायण के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी भी जांच चल रही है। ---
गोदाम प्रभारियों को गेहूं खरीद व डिपो को की गई आपूर्ति का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं। गोदाम प्रभारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। देवी दयाल वर्मा, एडीएम, कुशीनगर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।