Kushinagar News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवती का शव, आत्महत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
कुशीनगर के धरनीपट्टी गांव में 22 वर्षीय रंजना कुशवाहा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घास लेने गई मां के वापस लौटने पर घटना का पता चला। पिता नरेश कुशवाहा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी बेटी ने किसी के दबाव में आकर यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, छितौनी। युवती का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। घास लेकर खेत से लौटी मां ने आवाज दी तो दरवाजा नहीं खुला। टाट तोड़ कर अंदर पहुंच दरवाजा को धक्का दिया तो खुल गया। कमरे का दृश्य देख चीख पड़ी। अगल-बगल के लोग भी जुट गए।
हनुमानगंज थाना के धरनीपट्टी गांव में घटी इस घटना को लेकर पिता ने पुलिस से शिकायत की है कि, किसी के उकसाने या दबाव में पुत्री ने आत्मघाती कदम उठाया है। जांच कर कार्रवाई की जाए।
पीड़ित पिता नरेश कुशवाहा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वे पत्नी सूरसती देवी और 22 वर्षीय बेटी रंजना कुशवाहा के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह वह मजदूरी के लिए बाहर गए थे। पत्नी सुबह लगभग नौ बजे खेत में घास लेने गई थीं। लगभग 12 बजे जब पत्नी घास लेकर घर लौटीं तो उन्होंने मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया।
यह भी पढ़ें- Kushinagar News: गंडक नहर में गिरी स्कार्पियो, 112 डायल कर चालक ने बताया लूट ले गए बदमाश
कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा को जोर से धक्का दिया तो खुल गया। रंजना का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। कमरे से एक मोबाइल भी मिला। हनुमानगंज थाना प्रभारी एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि, मोबाइल की काल डिटेल की जांच की जा रही है। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।