UP Politics: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि, पार्टी नेता ने किया विरोध
कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को पार्टी में शामिल करने से नाराज होकर ओयल में अनशन पर बैठी कांग्रेस नेता निधि शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कवयत्रि मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को सजा दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया था। निधि का कहना है कि वह नौ वर्ष से कांग्रेस में हैं।
जागरण संवाददाता, लखीमपुर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को पार्टी में शामिल करने से नाराज होकर ओयल में अनशन पर बैठी कांग्रेस नेता निधि शुक्ला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कवयत्रि मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को सजा दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया था।
निधि का कहना है कि वह नौ वर्ष से कांग्रेस में हैं और उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी में सदस्य हैं, पार्टी में किसी हत्यारे को जगह नहीं मिलनी चाहिए। पार्टी से हत्यारों को निकाला जाए या उनको बाहर कर दें।
अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि और परिवारजन को कांग्रेस में शामिल करने के पार्टी के फैसले से नाराज हो कर निधि शुक्ला अनशन पर बैठी थीं। शनिवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनको बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि अब निधि के स्वास्थ्य में सुधार है। उनके भाई विजय शुक्ला ने बताया कि आज से करीब एक सप्ताह पहले मेरे घर पर हमला हुआ था। निधि को घर से निकलने को लेकर धमकी दी गई थी। उनको अमरमणि त्रिपाठी और उनके पुत्र अमनमणि त्रिपाठी को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध करने से मना किया गया था। अब अमनमणि को टिकट दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: UP IAS Transfer: यूपी में पांच आइएएस अधिकारियों के तबादले, एक अधिकारी का ट्रांसफर रद्द; किसे कहां मिली नई तैनाती