लखीमपुर के निघासन में जमीन विवाद निपटाने के लिए किसान से 3 लाख रुपये घूस मांगने वाले लेखपाल जगदीश प्रसाद को एंटी करप्शन इकाई लखनऊ की ट्रैप टीम ने 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा। किसान संजय तिवारी की शिकायत पर निरीक्षक संध्या सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पकड़े जाने के बाद लेखपाल को सिंगाही थाने ले जाया गया जिससे तहसील में हड़कंप मच गया।
जागरण संवाददाता, निघासन (लखीमपुर)। निघासन तहसील क्षेत्र में जमीन के मामले को निपटाने के लिए एक किसान से तीन लाख रुपये में सौदा तय करने वाले लेखपाल द्वारा मंगलवार को किसान से 50 हजार रुपये घूस लेते समय थाना एंटी करप्शन इकाई लखनऊ की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ दबोचा है।
इसके बाद तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं कार्रवाई करने वाली ट्रैप टीम ने आरोपित लेखपाल को हिरासत में लिया है।
तहसील निघासन में तैनात सिंगाही भेड़ौरा सर्किल के लेखपाल जगदीश प्रसाद निवासी मुहल्ला शिवपुरी थाना कोतवाली सदर पर आरोप है कि उन्होंने सिंगाही निवासी किसान संजय तिवारी से तीन लाख रुपये घूस मांगी थी, जिसके बाद किसान ने थाना एंटी करप्शन इकाई लखनऊ के अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।
रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल
शिकायत पर मंगलवार को ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक संध्या सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को निघासन पहुंची। टीम के निर्देशन में किसान संजय तिवारी ने मंगलवार की दोपहर मांगी गई रकम में से 50 हजार रुपये व मिठाई का डिब्बा लेकर उप निबंधक कार्यालय के निकट स्थित लेखपाल के कमरे में गया।
कुछ देर बाद पीछे से आई ट्रैप टीम ने मौके पर ही लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने लेखपाल से सख्ती से पूछतांछ शुरू की, तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद टीम ने आरोपित लेखपाल को गाड़ी में बिठाकर सिंगाही थाने ले गई। इस कार्रवाई की जानकारी जब तहसील में पहुंची, तो लेखपालों सहित सभी कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया।
ये भी पढे़ं -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।