UPPCL : लाइट नहीं आ रही थी तो पावर हाउस में घुस जमकर की तोड़फोड़, अब पुलिस ने दर्ज कर दिए मुकदमे
10 एमवीए ट्रांसफार्मर की तरफ तार फेंक दिया जिससे बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। इससे पूर्व में भी कई बार 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हुई। 11 केवी के उक्त फीडरों में ब्रेकडाउन हुआ। आरोप है तब भी यही लोग पावर हाउस पर तोड़फोड़ करते रहे हैं। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि अवर अभियंता राहुल श्रीवास्तव की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, लखीमपुर। कलेक्ट्रेट स्थित बिजली उपकेंद्र में 10 दिन पहले हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें तीन नामजद और अन्य कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
बीती 29 जुलाई की रात करीब कलेक्ट्रेट पावर हाउस की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में थी। सभी कर्मचारी अनुरक्षण कार्य में लगे हुए थे। पावर हाउस पर तैनात परिचालक दिनेश वर्मा व परिचालक सहायक संजीत जोशी भी कार्य कर रहे थे।
तोड़फोड़ के दौरान कई गाड़ियां की थी पंचर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।