Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे तथा बस स्टैंड पर चेकिग के लिए लगाई गईं टीमें

दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना तेजी से फैलने के बाद जिले में भी अलर्ट घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Mar 2021 11:34 PM (IST)
Hero Image
रेलवे तथा बस स्टैंड पर चेकिग के लिए लगाई गईं टीमें

लखीमपुर : दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना तेजी से फैलने के बाद जिले में भी अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रमुख सचिव के आदेशों के बाद जिले में भी पूरी चौकसी के साथ टीमें तैनात कर दी हैं। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड पर दो-दो डॉक्टर्स की टीम कोरोना जांच के लिए बैठा दी गई है, जो दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र व पंजाब प्रांतों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करेगी। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमित न आएं, इसके लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है। जिला मुख्यालय के अलावा पलिया, मोहम्मदी, धौरहरा में टीमें तैनात की गई हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके चक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. एसके चक ने बताया कि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र तथा पंजाब में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए जा रहे हैं। इसी के कारण प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में जहां कहीं इन चारों प्रांत से यात्री पहुंच रहे हैं, उनकी जांच की जाए। इसके चलते जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर टीम में बैठा दी गई हैं। यह टीमें इन प्रांतों से आने वाले यात्रियों की कोरोना करेगी। यदि इसमें कोई यात्री बीमार पाया जाता है तो उसे 15 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके बाद ही उसे उसकी जगह पर जाने दिया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके चक ने बताया कि शनिवार से प्रमुख सचिव के अग्रिम आदेशों तक ये टीमें बराबर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की जांच करेगी। शारीरिक दूरी सैनिटाइजेशन आदि के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।