Move to Jagran APP

आज होगा लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर सीआरएस ट्रायल

रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सीआरएस ट्रायल बुधवार को किया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 10:41 PM (IST)
Hero Image
आज होगा लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर सीआरएस ट्रायल

लखीमपुर : रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सीआरएस ट्रायल बुधवार को किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को भी पूरे दिन रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई तथा सफाई इत्यादि का काम चलता रहा। इसके अलावा अन्य छोटी मोटी कमियां भी पूरी कर ली गईं। बुधवार को सीआरएस ट्रायल हो जाने के बाद निर्णय किया जाएगा कि कब तक बिजली की ट्रेन चलाई जाए। कोरोना काल में बंद की गई रेलगाड़ियों के बाद अब लखीमपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच सीधे बिजली की ट्रेन चलेगी। इसके लिए सीतापुर लखीमपुर के बीच बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सीआरएस ट्रायल किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर जं.-लखीमपुर खण्ड पर रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमण्डल मो0 लतीफ खान 25हजार वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0मोनिका अग्निहोत्री तथा व मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के शाखाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त सीतापुर ज.-लखीमपुर स्टेशनों के बीच वाले कर्व, पॉइंट्स एवं क्रॉसिग्स, रेलवे लाइन फिटिग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण करेंगे।निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त लखीमपुर-सीतापुर जं. खण्ड के बीच स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी करवाएंगे। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के आसपास के इलाकों में रहने वाले निवासियों को चेतावनी भी दी गई है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वे रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें व अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें । टावर वैगन से किया निरीक्षण सीआरए स्टाइल के एक दिन पहले लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विकास निगम नई दिल्ली के प्रमुख परियोजना निदेशक दिनेश चंद्र पांडेय ने सीतापुर - लखीमपुर रेल विद्युतीकरण खण्ड का टावर वैगन कार से सघन निरीक्षण किया। दिनेश पांडेय ने रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।