Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

केबीसी का फर्जी पोस्टर बनाकर ठगी का तलाशा हाईटेक तरीका

लखीमपुर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो का दसवां सीजन शुरू होने के साथ ही ठग भी सक्रिय हो गए है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 09 Oct 2020 10:22 PM (IST)
Hero Image
केबीसी का फर्जी पोस्टर बनाकर ठगी का तलाशा हाईटेक तरीका

लखीमपुर : कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो का दसवां सीजन शुरू होने के साथ ही ठग भी सक्रिय हो गए हैं।

गिरोह के सदस्य कॉल कर 25 लाख रुपये का इनाम निकलने का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए वाट्सएप पर बाकायदा लॉटरी नंबर की रसीद बनाकर भेजी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें नंबर देकर वाट्सएप कॉल करने के लिए कहा जाता है। कॉल करने पर ठग आधार कार्ड, एकाउंट नंबर आदि की मांग करते हैं। उपलब्ध कराने के बाद तैयार किया गया एग्रीमेंट वाट्सएप पर भेजते हैं और सहमति के लिए हां या न में उत्तर देने को कहते हैं। उसके बाद वह चेक की कॉपी भेजते हैं और चेक के पैसे ट्रांसफर करने से पहले पैसा जमा करने की बात कहते हैं।

अभी तक ठग नौकरी या फेल को पास कराने के नाम पर ठगते थे। अब कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन शुरू होते ही केबीसी फर्जी पोस्टर बनाकर नया तरीका ठगने का अपनाया है। इसमें लोग सचेत न हुए तो झांसे में आकर ठगी का शिकार बन सकते हैं। वाट्सएप में इन दिनों गैंग कौन बनेगा करोड़पति के जरिए लाटरी लगने की जानकारी देकर लोगों की पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। ठगों द्वारा जारी पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन व मुकेश अंबानी की फोटो छपी है। इसके अलावा ठगों ने सरदार हरजीत सिंह के नाम के आगे एक मोबाइल नंबर दे रखा है। शहर के मो संतोष नगर कालोनी की एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका प्रियंका के वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज व ऑडियो क्लिप आई। इसमें पोस्टर के साथ वाट्सएप कॉल करने को कहा गया। पोस्टर पर ऑल इंडिया सिमकार्ड वाट्सएप आइएमओ लकी ड्रॉ लिखा है। इसके अलावा 25 लाख रुपये इनाम की बात कही गई है। ठगों ने यह चेक मुंबई के ऑफिस में रखे होने की बात बताई इसके लिए साढ़े सात हजार रुपये की डिमांड की गई। इसी प्रकार मो. शास्त्रीनगर की निवासी पारुल के साथ उक्त घटना घटित हुई। जागरूक होने के चलते ये महिलाएं ठगी का शिकार होने से बच गईं। हालांकि इनमें से किसी ने इस मामले की पुलिस से शिकायत नहीं की है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर