Move to Jagran APP

Green Vegetables Price: धीरे-धीरे थालियों से क्यों गायब हो रहीं हरी सब्जियां? वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

एक हफ्ते पहले जिन सब्जियों से रसोई की टोकरी भरी रहती थीअब वह खाली है। कारण कीमतों में दो से ढाई गुना तक जबरदस्त उछाल आया है। वही धनिया की कीमत तिहरा शतक पार कर चुकी है। ऐसे में गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। सब्जी खरीदने आई वंदना के कान धनिया का नाम सुनते ही खड़े हो गए ।

By rakesh mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 22 Jun 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
बढ़ते दामों के चलते धीरे-धीरे थालियों से गायब हो रही हरी सब्जियां

पंकज राठौर, चपरतला (लखीमपुर)। एक हफ्ते पहले जिन सब्जियों से रसोई की टोकरी भरी रहती थी,अब वह खाली है। कारण कीमतों में दो से ढाई गुना तक जबरदस्त उछाल आया है। वही धनिया की कीमत तिहरा शतक पार कर चुकी है। ऐसे में गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है।

सब्जी खरीदने आई वंदना के कान धनिया का नाम सुनते ही खड़े हो गए। अंत में वह किसी तरह एक किलो तोरई खरीद सकी। हैरमखेडा से सब्जी खरीदने आई विमला देवी ने दुकानदार से एक किलो गोभी देने को कहा। दाम बताने के बाद दुकानदार से बहस की नौबत तक आ गई। कुछ लोग तो बिना सब्जी खरीदे ही वापस लौट गए।

गर्मी के चलते सब्जियों की आवक में कमी होने से कीमत आसमान पर है। जो सब्जियां एक हफ्ते पहले काफी सस्ती थीं, वे आज बजट के बाहर हैं। - मोहित गुप्ता,सब्जी व्यापारी

हरी सब्जियों के दाम बढ़ जाने से घर का बजट बिगड़ने लगा है। सौ रुपये में अब तो दो टाइम की सब्जी भी नहीं बन पा रही। - विद्यावती , गृहणी

पहले से ही महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। ऐसे में हरी सब्जियों पर दाम बढ़ने से संकट और बढ़ गया है। - अंजलि देवी,गृहणी

खाद्य पदार्थों से लेकर हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार को खाद्य पदार्थों के दाम कम करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। - चांदनी देवी,गृहणी

सब्जियाँ दाम (रुपये प्रति किलो)

  • धनिया 300
  • टमाटर 60
  • लहसुन 200
  • शिमला मिर्च 150
  • अदरक 240
  • फूल गोभी 100
  • मिर्च 70
  • लोबिया 60
  • परवल 80

ये भी पढ़ें - 

यूपी को महंगी बिजली का लगेगा झटका या नहीं बढ़ेंगी कीमतें? सुनवाई से पहले परिषद अध्यक्ष ने क्लियर किए अपने इरादे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।