Lakhimpur Kheri Accident: हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, डेथ जोन बना मैगलगंज बाईपास
यूपी के लखीमपुर में मैगलगंज कस्बे के नेशनल हाईवे के बाईपास पर कार और बाइक सवार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार महिला ने घटनास्थल पर यह दम तोड़ दिया जबकि चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों बाइक सवार शादी में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
संवाद सूत्र, मैगलगंज (लखीमपुर)। मैगलगंज कस्बे के नेशनल हाईवे के बाईपास पर कार और बाइक सवार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार महिला ने घटनास्थल पर यह दम तोड़ दिया, जबकि चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों बाइक सवार शादी में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर के गांव बहेली सुताता निवासी अख्तर पुत्र सकुर एवं उमाता पत्नी बशीर मैगलगंज क्षेत्र के गांव छोटी चौखड़िया में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी में शामिल होने के बाद वह लोग वापस अपने गांव बहेली सुताता के लिए सुबह 10:30 बजे घर से निकले थे जैसे ही यह लोग मैगलगंज बाईपास पर पहुंचे तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रही कार UP 27 BF 0772 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला उमाता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अख्तर को तत्काल ही एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मैगलगंज पुलिस ने हाईवे से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू करवाया। कार को शाहजहांपुर निवासी सलोनी चला रही थी। उन्होंने बताया वह लोग शाहजहांपुर से लखनऊ जा रहे थे अचानक बाइक सवार सामने आ गया जिसके चलते यह दुर्घटना हो गई।
डेथ जोन बनता जा रहा है मैगलगंज का बाईपास
लखनऊ बरेली नेशनल हाईवे 30 पर मैगलगंज कस्बे के लिए बने बाईपास पर आए दिन दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से 4 किलोमीटर का यह बाईपास डेथ जोन बनता जा रहा है। बीते तीन माह में इस बाईपास पर लगभग 1 दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं। बाईपास पर कई क्षेत्रीय गांव को जाने वाले रास्ते आकर खुलते हैं, लेकिन संकेतक के अभाव के चलते आए दिन यह दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
लखीमपुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क से अगर आप बाईपास के द्वारा सीतापुर की तरफ जाना चाहे तो आपको गलत दिशा में चलना ही पड़ेगा क्योंकि सही दिशा की साइड रोड को लोक निर्माण विभाग ने अभी तक बनाकर चालू नहीं किया है, जबकि यह बाईपास बने 2 वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत चुका है दो दिन पूर्व 4 नवम्बर को हुई दुर्घटना में दो ट्रेलर सवार की मौत इसी कारण हो गई, क्योंकि ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था जिसके चलते 4 नवंबर को यह दुर्घटना हुई थी। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेग रही है। सारी अवस्थाओं के बीच बाईपास पर मरने लोगों के करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
यह भी पढ़ें: Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में बड़ा हादसा, DCM की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।