Lakhimpur Kheri: टाइगर रिजर्व में प्लास्टिक की बोतलें प्रतिबंधित, फेंकने पर जब्त होगी जमानत राशि
जंगल सफारी के शौकीन पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। अब टाइगर रिजर्व प्राणी उद्यान सहित जंगल में पर्यटन के दौरान प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं ले जा सकेंगे। प्लास्टिक का सामान भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 22 May 2023 08:47 AM (IST)
श्वेतांक शंकर उपाध्याय, लखीमपुर: जंगल सफारी के शौकीन पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। अब टाइगर रिजर्व, प्राणी उद्यान सहित जंगल में पर्यटन के दौरान प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं ले जा सकेंगे। प्लास्टिक का सामान भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
किसी विशेष कारण से अगर पर्यटक बोतल का पानी या प्लास्टिक का सामान ले जाना चाहता है तो उसकी जानकारी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को देनी होगी। फिर अधिकारी बोतल व सामान पर स्टिकर चिपकाएंगे और प्रति बोतल या सामान 50 रुपये जमानत के तौर पर पहले ही जमा करा लिया जाएगा। सामान लौटाने पर जमानत राशि वापस मिल जाएगी। प्लास्टिक का सामान वापस न लाने पर जमानत राशि तो जब्त हो जाएगी, अधिकारी के विवेक अनुसार लगाए गए जुर्माने को भी जमा करना होगा।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक-मुख्य वन संरक्षक (प्रचार प्रसार) पीपी सिंह ने दुधवा टाइगर रिजर्व के साथ ही बफरजोन, कतर्निया घाट बहराइच, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, रानीपुर रिजर्व चित्रकूट, महाराजगंज के सोहागी बरवा, बलरामपुर के सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग, वाराणसी के काशी वन्यजीव प्रभाग, कैमूर वन्यजीव प्रभाग मिर्जापुर, राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट आगरा, लखनऊ चिड़ियाघर, कानपुर प्राणी उद्यान, गोरखपुर, लायन सफारी इटावा तथा वन संरक्षक लुप्तप्राय परियोजना को निर्देश जारी किया है।
प्लास्टिक के कारण फैल रहा प्रदूषण
दुधवा पार्क के बफरजोन उप निदेशक सुंदरेश कहते हैं कि पर्यटक पानी की बोतल का इस्तेमाल कर जंगल में इधर-उधर फेंक देते हैं। इतने बड़े जंगल में खाली बोतल ढूंढ पाना संभव नहीं है। प्लास्टिक के प्रदूषण को रोकने की जिम्मेदारी भी पर्यटक की होगी।वह पानी ले जाना चाहता है तो 50 रुपये जमानत राशि देनी होगी। वापसी में बोतल देने पर उसके रुपये वापस कर दिए जाएंगे। उनका कहना है कि प्लास्टिक के कम इस्तेमाल के लिए जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा।
प्लास्टिक के प्रयोग से जंगल में वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जो वन्यजीवों के लिए नुकसानदायक है। सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक से हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।