पूरे सात घंटे बिजली कटौती... लखीमपुर में सुधार कार्य शुरू होने वाला है जिसकी वजह से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती होगी। विभागीय अफसरों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कटौती से पहले पेयजल सहित अन्य जरूरी काम निपटा लें ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। कटौती सुबह 10 से पांच बजे तक सात घंटे रहेगी। ए
संवाद सूत्र, लखीमपुर। रीवैंप (सुधार) योजना के तहत होने वाले कार्यों के चलते बिजली विभाग ने कटौती रोस्टर जारी किया है। आज से 14 अगस्त तक मोहल्लावार कटौती रोस्टर की जाएगी। विभागीय अफसरों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कटौती से पहले पेयजल सहित अन्य जरूरी काम निपटा लें, ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़ा।
कटौती सुबह 10 से पांच बजे तक सात घंटे रहेगी।
एक्सईएन शैलेंद्र कुमार की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार चूना भटठी के पास, पवन गर्ग हास्पिटल के पास, गोटैयाबाग, आरआर स्टील के पास, नौरांगाबाद, लंबा सरदार के पास आज सुबह 10 से पांच बजे तक शटडाउन रहेगा।
इन इलाकों में होगा रीवैंप का कार्य
10 अगस्त को ब्रिज भवन के पास, शिवपुरी कालोनी, सब्जी मंडी के पास, नहर भंसरिया, रघुनाथ हॉस्पिटल के पास, साड़ी हाउस, 11 अगस्त को कब्रिस्तान के पास नौरंगाबाद, चूना भटठी के पास, कृष्णा टाकीज, पवन गर्ग हॉस्पिटल के पास, संजय पिंची शिव कालोनी, साड़ी संसार के पास, 12 अगस्त को रतन लाल पीसीओ के पास देवकली, गद्दी शिवपुरी कालोनी, सुआगाड़ा, खीरी रोड, सरवती देवी कालोनी, 13 अगस्त को संजय पिंची शिव कालोनी, पद्यमावती, मैला मैदान बूथ, कब्रिस्तान के पास नौरंगाबाद, पवन गर्ग हॉस्पिट के पास, खीरी रोड, आरपी सिंह हास्पिटल के पास, राजगढ़, रामनगर, ।4 अगस्त को गोटैयाबाग, चूना भटठी के पास, मैला मैदान बूथ, कब्रिस्तान के पास नौरंगाबाद, सब्जी मंडी के सामने, सुआगाड़ा, पंजाबी कालोनी में रीवैंप का कार्य होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।