Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: यूपी में आज से 27 सितंबर तक नहीं आएगी बिजली, रोस्टर जारी; लिस्ट में देखिए अपने इलाके का नाम

अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जर्जर बिजली लाइनों को बदलने के लिए 21 सितंबर से 27 सितंबर तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग मुहल्लों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया है। 21 सितंबर को शिवपुरी कालोनी मेला मैदान रोड मंडी गेट के पास जेल रोड लालपुर स्टेडियम काशीनगर डीसी रोड में कटौती रहेगी।

By swetank shankar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 20 Sep 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
आज से 27 सितंबर तक बिजली कटौती का रोस्टर जारी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जर्जर बिजली लाइनों को बदलने के लिए 21 सितंबर से 27 सितंबर तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग मुहल्लों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

21 सितंबर को शिवपुरी कालोनी, मेला मैदान रोड, मंडी गेट के पास, जेल रोड, लालपुर स्टेडियम, काशीनगर, डीसी रोड, 22 सितंबर को बृज भवन, जेल के सामने, खीरी रोड, सुभाष नगर, ईदगाह, नौरंगाबाद, अनूप शुक्ला ट्रांसफार्मर के पास, कचेहरी, 23 सितंबर को मलेरिया आफिस, नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, शिवपुरी कालोनी, मेला मैदान, जेल रोड, खीरी रोड, गोटैयाबाग और डीसी रोड में बिजली कटौती सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी।

इसके साथ ही 24 सितंबर को संजय पिंची के पास शिव कालोनी, बृज भवन, शिवपुरी कालोनी, ईदगाह, शुक्ला ट्रांसफार्मर के पास रामापुर रोड, जेल के सामने, मंडी गेट के पास, शाहपुरा कोठी नाले पर, 25 सितंबर को गोटैयाबाग, गढ़ी उपकेंद्र के सामने, मेला मैदान रोड, मलेरिया आफिस नौरंगाबाद, दुर्गा मंदिर काशीनगर, पुलिस लाइंस, सिटी हास्पिटल, खीरी रोड, डीसी रोड में भी बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

वहीं, 26 सितंबर को उदयपुर, बृज भवन, कृष्ण टाकीज के पास, अनूप शुक्ला ट्रांसफार्मर के पास, जेल के सामने खीरी रोड, शाहपुरा कोठी नाले पर, 27 सितंबर को रतनलाल पीसीओ छाउछ, गढ़ी उपकेंद्र के सामने, मेला मैदान बूथ, नौरंगाबाद, काशीनगर, जेल रोड, खीरी रोड, सुआगाढ़ा में बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें - 

UPPCL: यूपी के गांवों को शहर की तरह 24 घंटे मिलेगी बिजली, सोमवार से शुरू हो जाएगा उपकेंद्र