Move to Jagran APP

लखीमपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 26 फरवरी को PM मोदी करेंगे उद्घाटन; अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा नवीनीकरण

Amrit Bharat Station Yojana लखीमपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत 16 करोड़ 36 लाख की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। लखीमपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बृजलाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उनका उद्घाटन 26 फरवरी को वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

By Mohd sajid Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:07 PM (IST)
Hero Image
26 फरवरी को PM मोदी लखीमपुर रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
जागरण संवाददाता, लखीमपुर।  Amrit Bharat Station Yojana: रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन 26 फरवरी को किया जाएगा। यह जानकारी लखीमपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बृजलाल ने दी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उनका उद्घाटन 26 फरवरी को वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कार्यक्रम 26 सुबह साढ़े दस बजे होगा। इसी तरह गोला व मैलानी रेलवे स्टेशन पर भी उद्घाटन वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। सभी जगह समय एक ही रहेगा।

पुरानी सुविधाओं को भी किया जा रहा अपग्रेड

लखीमपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत 16 करोड़ 36 लाख की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Bhadohi News: ट्रेनों का कैंसल होना बन रही समस्या, अब भी कुछ गाड़ियां हैं प्रभावित; मार्च से सुचारू होगा परिचालन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।