दौड़ प्रतियोगिता में प्रदीप और जनवी ने बाजी मारी
लखीमपुर खेल विभाग की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बालक और बालिका दो वर्गों में आयोजित हुई। इसमें बालक वर्ग की दौड़ पांच किमी की रखी गई जिसमें 41 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग की दौड़ तीन किमी की रखी गई जिसमें 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 10:42 PM (IST)
लखीमपुर : खेल विभाग की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बालक और बालिका, दो वर्गों में आयोजित हुई। इसमें बालक वर्ग की दौड़ पांच किमी की रखी गई , जिसमें 41 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग की दौड़ तीन किमी की रखी गई, जिसमें 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कमांडेंट होमगार्ड दिनेश कुमार पांडेय ने किया। बालक वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम, पवन कुमार द्वितीय, सत्यम तृतीय, अंकित चतुर्थ, पवन पंचम व दिनेश ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जनवी राज प्रथम, पलक सिंह द्वितीय, शिखा दीक्षित तृतीय, काजल राज चतुर्थ, काजल देवी पंचम और नैंसी छठे स्थान पर रहीं। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलों का प्रचार-प्रसार कराने के लिए कराई गई है। इसमें निर्णायक की भूमिका एथलेटिक्स के कोच संजय कुमार यादव ने निभाई। मुख्य अतिथि जिला कमांडेंट होमगार्ड ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समर कैंप में कविता वाचन और स्वास्थ्य चर्चा लखीमपुर: केन ग्रोवर्स इंटर कालेज जंगबहादुरगंज में चल रहे समर कैंप में छात्र-छात्राओं के मध्य कविता वाचन प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी। अर्श काउंसलर शालिनी पांडेय ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए।
शिक्षक अनिल कुमार, शत्रोहन लाल, हरे कृष्ण, डा. सुभाष यादव और बिजेंद्र सिंह के संयोजन में कविता वाचन प्रतियोगिता हिदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषाओं में हुई। इसमें कक्षा 10 के अचल तिवारी पहले, ज्योति और दिव्यांशी दूसरे तथा रंगोली और वैष्णवी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां की अर्श काउंसलर शालिनी पांडेय ने छात्रों को अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लेने की जानकारी दी। साथ ही आयरन टेबलेट लेने के तरीके और फायदे के बारे में भी बताया। प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र ने भी संबोधित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।