UP Lok Sabha Election: लखीमपुर में गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस और सपा पर तंज, बोले- इनका सूपड़ा होगा साफ, भाजपा 190 सीटें लेकर आगे
अमित शाह ने कांग्रेस सपा और सभी विपक्षी दलों को हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जब श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा हो रही थी तो राहुल गांधी प्रियंका गांधी अखिलेश और डिंपल समेत सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन यह अपने मुस्लिम वोट बैंक के कारण नहीं गए क्योंकि इनका वोट बैंक फिसल जाता ऐसी इनको आशंका थी।
जागरण संवाददाता, लखीमपुर। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से इंडिक गठबंधन पर खूब तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में विरोधी दलों का सूपड़ा साफ हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी 190 सीट लेकर सबसे आगे चल रही है।
शाह ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार में बनी है, वहां पिछड़ा वर्ग के पांच फीसदी आरक्षण को काटकर मुस्लिम समाज को दे दिया गया है, उन राज्यों में अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों से आरक्षण को छीन कर दोबारा पिछड़ा वर्ग समाज को दे दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के रोड शो में बीएचयू से विश्वनाथ धाम तक बरसेंगे फूल, हजारों कार्यकर्ताओं की रहेगी भागीदारी
शाह ने कांग्रेस सपा और सभी विपक्षी दलों को हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया , उन्होंने कहा कि जब श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा हो रही थी तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश और डिंपल समेत सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन यह अपने मुस्लिम वोट बैंक के कारण नहीं गए क्योंकि इनका वोट बैंक फिसल जाता, ऐसी इनको आशंका थी।
इसे भी पढ़ें- LKG छात्र की याचिका पर कोर्ट ने शराब दुकान का नवीनीकरण रोका, कहा-ठेका देने के बाद बना स्कूल तो 2025 के बाद न बढ़ाएं अवधि
25 मिनट तक मंच से हुंकार भरते रहे शाह ने खचाखच भरे पंडाल में कई बार लोगों को जोश दिलाया और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पंडाल गूंजने लगा। उन्होंने लखीमपुर खीरी सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मिश्र टेनी को जिताने की पुरजोर अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।