Move to Jagran APP

एसी कोच में कॉकरोच की भरमार , रेल मंत्री को ट्वीट

स्वच्छता के सिपाही के जन्मदिन तक कैसे शौच मुक्त होगा खीरी लखीमपुर स्वच्छता अभियान को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने में जुटे अधिकारियों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 10:50 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 06:26 AM (IST)
एसी कोच में कॉकरोच की भरमार , रेल मंत्री को ट्वीट

लखीमपुर: हाल ही में शुरू हुई बड़ी लाइन की सेवा सवालों में घिर गई है। यात्री सुविधाओं की पोल खोलती एक शिकायत गुरुवार दोपहर शहर भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यहां गोरखपुर से चलकर लखीमपुर तक आने वाली गोमती एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक युवक ने यात्री सुविधा व स्वच्छता की पोल खोल दी। इस कोच के अंदर का नजारा चौका देने वाला था। बाथरूम में कॉकरोच व कीड़ों की भरमार थी। ये सब देखकर हैरत में पड़े यात्री ने सीधे रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया। इसमें उसने मांग की है कि यात्रियों से खाली टिकट न लिया जाए बल्कि उनको सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। ट्वीट किए जाने का फौरी असर भी देखने को मिला रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्वीट पर मंडल रेल प्रबंधक को भी टैग कर लिया है।

शहर के मोहल्ला थरवरनगंज निवासी साद अफजल ने बताया कि गुरुवार सुबह वह लखनऊ से गाड़ी संख्या 15009 गोमती एक्सप्रेस के थ्री टियर कोच बी-.1 में 485 रुपये का टिकट लेकर सवार हुआ। उसकी लखीमपुर तक की यात्रा के दौरान उसे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अफजल के मुताबिक कोच के अंदर गंदी चादर, कूड़ा कचरा , मकड़जाल तक तो गनीमत थी जब उसने कोच का वॉशरूम खोला तो तमाम कॉकरोच व कीड़े रेंगने लगे। ये नजारा देखकर अफजल हैरान थे और बिना वॉशरूम यूज किए ही निकल आए। अफजल ने बताया कि लखीमपुर आकर उन्होंने लखीमपुर स्टेशन पर इसकी शिकायत करनी चाही लेकिन कोई जिम्मेदार उनको नहीं मिला। कुछ घंटे बाद साद अफजल ने सीधा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर पूरी घटना बताई। गोमती एक्सप्रेस में गंदगी की ये घटना पूरा दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी रही। इधर रेलवे के प्रवक्ता आलोक श्रीवास्तव को उनके नंबर 9794842002 पर फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.