UP School: सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा स्कूल, कर दी गई शिकायत; अब नपेंगे सभी
UP School News नकहा ब्लाक के अंर्तगत आने रंगीला नगर में सरबती इंटर कालेज संचालित हो रहा है जिसमे कक्षा एक से लेकर इंटर तक बच्चे पढ़ने आते हैं। सरकार ने गर्मियों की छुट्टी 20 मई से कर दी हैं। एक जुलाई को स्कूल खोले जाएंगे लेकिन सरबती इंटर कालेज पर इन नियमों का कोई फर्क नहीं पड़ता ।
संवादसूत्र जागरण, रामापुर (लखीमपुर)। नकहा ब्लाक के अंर्तगत आने रंगीला नगर में सरबती इंटर कालेज संचालित हो रहा है जिसमे कक्षा एक से लेकर इंटर तक बच्चे पढ़ने आते हैं। सरकार ने गर्मियों की छुट्टी 20 मई से कर दी हैं। एक जुलाई को स्कूल खोले जाएंगे लेकिन सरबती इंटर कालेज पर इन नियमों का कोई फर्क नहीं पड़ता।
42 डिग्री तापमान में जहां कोई बाहर निकलने के लिए दस बार सोचता है वहीं नौनिहालों को स्कूल प्रबंधन आने में मजबूर करते हैं। इतने तापमान में यदि किसी बच्चे की तबियत खराब होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। वही खंड शिक्षा अधिकारी हरदय शंकर श्रीवास्तव ने बताया की जानकारी मिली है कार्यवाही की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।