UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, बाजार में आई तेजी; अब इस भाव में बिक रहा गेहूं
गल्ला मंडी में इस समय गेहूं के दाम में उछाल आने से किसान खुश हैं। उनका गेंहू इस समय 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये क्विंटल है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं न ले जाकर व्यापारियों को अपना गेहूं बेचकर अच्छे दाम प्राप्त कर रहा है। गेंहू के दामों में तेजी आने से किसानों की बल्ले बल्ले है।
संवादसूत्र, भीरा (लखीमपुर)। गल्ला मंडी में इस समय गेहूं के दाम में उछाल आने से किसान खुश हैं। उनका गेंहू इस समय 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। जबकि सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये क्विंटल है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं न ले जाकर व्यापारियों को अपना गेहूं बेचकर अच्छे दाम प्राप्त कर रहा है।
गेंहू के दामों में तेजी आने से किसानों की बल्ले बल्ले है।
इस समय बाजार में दूर दराज के ग्रामों सहित पलिया संपूर्णा नगर क्षेत्र के किसान यहां अपना गेहूं नगद बेचकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस मामले में किसानों का कहना है व्यापारी के हाथ गेहूं बेचने से जहां नगद पैसा मिल रहा है वही खरीद केंद्रों पर बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंकों से भुगतान लेना पड़ता है।
साफ सफाई के साथ अन्य परेशानी भी उठानी पड़ती है। यहां व्यापारी हाथों हाथ गेहूं की खरीद कर नकद भुगतान कर रहे हैं। यह अलग बात है कि नकद भुगतान लेने पर एक प्रतिशत सीडी की कटौती के साथ डेढ़ किलो प्रति क्विंटल लेबर कटौती वसूली जाती है लेकिन नगद भुगतान से यह कटौती देनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: तन गई कुर्सियां, कई नेताओं के उतर गए जूते; शिवपाल यादव के आते ही इस बात पर आपस में भिड़े सपाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।