Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लखीमपुर में बाघ के आतंक से मचा हड़कंप, शौच के लिए गए युवक को बनाया निवाला; कई लोगों की जा चुकी है जान

Lakhimpur News लखीमपुर में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बाघ ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। महेशपुर इलाके में गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने शौच को गए युवक पर अचानक हमला बोल दिया। बाघ ने युवक की गर्दन पर प्रहार कर उसकी जीवनलीला खतम कर डाला।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 27 Nov 2023 01:12 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर मौजूद भीड़, पड़ताल करते डिप्टी रेंजर सुरेंद्र पाल गौतम व एसओ अजीत कुमार सिंह व अन्य। -जागरण

संवादसूत्र, ममरी (लखीमपुर)। महेशपुर इलाके में सोमवार की सुबह शौच को गए युवक पर गन्ने के खेत मे छिपे बाघ ने निवाला बना डाला। युवक का क्षतविक्षत शव माइनर पर पड़ा मिला। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू अल सुबह शौच के लिए निकला था। फिर खेतों पर निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा ,तो उनके होश उड़ गए। बाघ ने युवक की गर्दन पर प्रहार कर मौत के घाट उतारा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बाघ काफी दिनों से देखा जा रहा है। इलाके में बाघों की मौजूदगी कई वर्षों से बनी हुई है। जिसको लेकर पूरा इलाका संवेदनशील हो चुका है। जंगल से सटे करीब साठ से अधिक गांव अति प्रभावित चल रहे हैं। ऐसे में खेती किसानी के कार्य चौपट हो गए हैं। दरअसल गन्ना बहुल इलाका होने की वजह से गन्ने की फसल बड़ी होते ही अधिकांश बाघ आसान शिकार के चलते जंगलों से निकलकर गन्ने को अपना आशियाना बना लेते हैं।

यह भी पढ़ें, UP News: कौन हैं घोस्ट कंज्यूमर? जिनकी कुर्की कराएगा बिजली विभाग; करोड़ों की चपत लगा चुके हैं ये लोग

खेतों में गोवंश, सुअर, नीलगाय, सियार आदि शिकार आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में मानव बाघ एवं पशु संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती है। अब तक बाघ हमलों से 13 लोगों की मौते हुई व डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। सूचना पर एसओ अजीत कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर सुरेंद्र गौतम, वन कर्मी जगदीश वर्मा, राजकुमार, राजेश, मित्र पाल सिंह तोमर, शिवकुमार आदि लोगों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है। जिम्मेदारों ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए ग्रामीण से खेतों में समूह बनाकर हांका लगाते हुए जाने की सलाह दी है।

महेशपुर में बाघ 12 लोगों को बना चुके हैं निवाला

  • 01, 21 जनवरी 2017 को मोहम्मदाबाद निवासी ज्ञानी सिंह 55 को गन्ने के खेत में।
  • 2, 13 अप्रैल 17 को देवीपुर निवासी शर्मा प्रसाद 28 को भैंस ढूंढते समय।
  • 3, 28 अगस्त 17 को पसिया पुर निवासी प्रेमचंद उर्फ प्रेम नारायण 52 को गन्ने की पत्ती तोड़ते समय।
  • 4, 21 अक्टूबर 17 को अशर्फी गंज निवासी लालाराम वर्मा 22 को गन्ने की पत्ती तोड़ते समय।
  • 5, 19 नवंबर 17 को ओमप्रकाश 45 वर्ष का क्षतविक्षत शव खेत में मिला था।
  • 6, 18 जून 18 को सुंदरपुर निवासी बालक राम 35 को सिंचाई करते समय।
  • 7, 30 दिसंबर 19 को बुधेली निवासी लाल बिहारी राठौर 60 को गन्ने की पत्ती तोड़ते समय।
  • 8, 10 नवंबर 21 को डाटपुर रामपुर निवासी आसाराम 40 वर्ष का खेत मे क्षतविक्षत शव मिला था।
  • 9, 19 अक्टूबर 22 को रामपुर डाटपुर निवासिनी रीना देवी 40 को बकरी चराते समय।
  • 10, 29 अक्टूबर 22 को मिर्जापुर ग्रंट के ग्राम बाकरगंज निवासी वीरपाल 40 को गन्ने की पत्ती तोड़ते समय।
  • 11, 13 जुलाई 23 को लक्ष्मीपुर निवासी बाबूराम 62 को खेत में चारा काटते समय।
  • 12, 18 जुलाई 23 को उदयपुर लोनिपुरवा निवासी रोहित कुमार 22 को गन्ने में घास काटते समय बाघ हमले में जान गंवानी पड़ी।