Dudhwa Tiger Reserve : दुधवा में इन जगहों पर बड़े आराम से देख सकते हैं टाइगर, इस समय जाएंगे तो जरूर मिलेगा बाघ
हर साल की उपेक्षा इसबार दुधवा टाइगर रिजर्व में पहुंच रहे सैलानियों को जमकर बाघों की साइटिंग हो रही है। बताया जाता है कि सबसे अधिक बाघों की साइटिंग सुबह की शिफ्ट में पहुंचने वाले सैलानियों को हो रही है। वहीं किशनपुर भी सैलानियों का फेवरेट बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से दुधवा और किशनपुर दोनों ही जगह पहुंच रहे सैलानियों को लगातार बाघ के दीदार हो रहे हैं।
संवादसूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर) : दुधवा टाइगर रिजर्व में पहुंचे सैलानियों को सबसे अधिक पहली शिफ्ट में बाघ के नजदीक से दीदार हो रहे हैं। नजदीक से बाघ को देख सैलानी रोमांचित हो उठे।
हर साल की उपेक्षा इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व में पहुंच रहे सैलानियों को जमकर बाघों की साइटिंग हो रही है। बताया जाता है कि सबसे अधिक बाघों की साइटिंग सुबह की शिफ्ट में पहुंचने वाले सैलानियों को हो रही है। वहीं किशनपुर भी सैलानियों का फेवरेट बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से दुधवा और किशनपुर दोनों ही जगह पहुंच रहे सैलानियों को लगातार बाघ के दीदार हो रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को जंगल सफारी को गए सैलानियों को नजदीक से बाघ दिखाई दिया। सैलानियों ने बाघ को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। बता दें कि इन दिनों किशनपुर सेंचुरी में आने वाले पर्यटकों को जमकर बाघ के दीदार हो रहे हैं, जिन्हें पर्यटक अपने कैमरों में कैद करते हुए रोमांचित हो उठते है। बाघों के साथ-साथ सैलानियों को चीतल के झुंड तथा झादी ताल के किनारे धूप सेंकते मगरमच्छ व झादी ताल में करवल करते विदेशी पंछी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।