Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी का काउंटडाउन शुरू

बीते शुक्रवार को ही बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन

By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 11:49 PM (IST)
Hero Image
ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी का काउंटडाउन शुरू

लखीमपुर : ढाई साल से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद अब जल्द ही लखीमपुर वासियों को न सिर्फ ट्रेनों की छक-छक सुनाई देगी, बल्कि यहां से लखनऊ तक का सफर भी रेल सेवा शुरू होने से काफी आसान हो जाएगा। बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन आठ अगस्त से होना है, जिसका काउंटडाउन शुरू हो गया है।

बीते शुक्रवार को ही बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए दस अगस्त की तिथि तय की गई थी। अब सोमवार को ये तय हुआ कि ट्रेनें आठ अगस्त से ही शुरू हो जाएंगी। रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी यहां हरी झंडी दिखाकर आठ अगस्त को ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना करेंगे। इसके बाद से रेलवे प्रशासन तेजी से तैयारियों में लगा है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के बाहरी मुख्य द्वार के निर्माण का काम तेजी से चला। अब रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश पश्चिमी द्वार से होगा, जिसके लिए वहां साइड की दीवारों पर प्लास्टर का काम तेजी से हो रहा है। प्लेटफार्म पर काम तकरीबन पूरा हो गया है। सभी कक्ष और टिकट खिड़की भी नई साज-सज्जा के साथ तैयार हो गए हैं। अभी कुछ काम हैं अधूरे रेलवे स्टेशन पर अभी कई काम अधूरे हैं। मसलन अभी प्लेटफार्म पर पेयजल के लिए बनाए गए स्टैंड पोस्ट में टोटियां नहीं लगी हैं। रेल पटरी के दक्षिणी छोर पर रेलवे स्टाफ कॉलोनी की ओर पुरानी रेलिग तोड़ दी गई है। इसकी जगह पर लोहे की नई रेलिग लगनी है, जो अभी पूरी नहीं लग पाई है। वर्ष 2016 में बंद हुई थी छोटी रेल लाइन सीतापुर से मैलानी तक अक्तूबर 2016 में मेगा ब्लॉक करके बड़ी रेल लाइन का निर्माण शुरू किया गया था। इसमें सीतापुर से लखीमपुर तक काम पूरा होने के बाद बीते मार्च माह में करीब 45 किमी लंबे इस रेलवे ट्रैक का सीआरएस ट्रायल हुआ था। जिसके बाद से ही जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें