Ajgar : खेत में जैसे ही पहुंचा किसान सामने आ गया विशालकाय अजगर; इसके बाद किसान ने किया यह काम...
Khet Main Ajgar बता दें कि पिछले काफी दिनों से खेतों में अजगर निकलने की घटना सामने आ रही हैं। इससे पहले भी कई बार अजगर खेत में आ चुके हैं। इन सभी अजगर सांप को वन विभाग पकड़कर जंगल में भी छोड़ चुका है। हालांकि लगातार अजगर निकलने से किसान भी भयभीत हो गए हैं। वहीं जंगल विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है।
By swetank shankarEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 25 Sep 2023 02:22 PM (IST)
संवादसूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर) : दुधवा जंगल से बाहर निकलकर अजगर इन दिनों खेतों में पहुंच रहे हैं। बीते 15 दिनों में तीन बार अजगर को पड़कर वनकर्मी जंगल में छोड़ चुके हैं। रविवार को कंपनी फार्म में एक किसान के खेत में अजगर सांप था। देखने में अजगर काफी बड़ा था। खेत में काम करने वाले श्रमिक जब खेत में पहुंचे तो उन्हें अजगर दिख गया।
यह भी पढ़ें- UPPSC : यूपी लोक सेवा आयोग ने निकाल दी इन पदों के लिए वैकेंसी; इंटरव्यू देकर पा सकते हैं नौकरी
इससे मजदूरों में भय पैदा हो गया। वह लोग खेत से वापस आ गए और वन विभाग को खेत में अजगर होने के सूचना दी। वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।