Move to Jagran APP

Election 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन तेज, बैलगाड़ी से पहुंचे आशुतोष पाठक; जानिए सांसद रहते रेखा वर्मा की आय

मंगलवार को नामांकन के पांचवें दिन 29 धौरहरा संसदीय क्षेत्र के लिए सपा से आनंद भदौरिया ने दो सेट भाजपा से रेखा वर्मा ने एक सेट पालिटिकल जस्टिस पार्टी से राजेश कुमार और आम जनता पार्टी (इंडिया) से आशुतोष पाठक ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं 28 खीरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय नरेश सिंह भदौरिया ने मंगलवार पुनः एक सेट दाखिल किया।

By swetank shankar Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
सपा, भाजपा सहित कुल चार दावेदारों ने भरा पर्चा
संवाद सूत्र, लखीमपुर। खीरी जिले में चौथे चरण में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मंगलवार को नामांकन के पांचवें दिन 29 धौरहरा संसदीय क्षेत्र के लिए सपा से आनंद भदौरिया ने दो सेट, भाजपा से रेखा वर्मा ने एक सेट, पालिटिकल जस्टिस पार्टी से राजेश कुमार और आम जनता पार्टी (इंडिया) से आशुतोष पाठक ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

वहीं 28 खीरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय नरेश सिंह भदौरिया ने मंगलवार पुनः एक सेट दाखिल किया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चली।

निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रत्याशी के लिए साढ़े 12 हजार रुपये जमानत राशि रखी है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

आशुतोष की बैलगाड़ी रही आकर्षण का केंद्र

आम जनता पार्टी (इंडिया) से आशुतोष पाठक मंगलवार दोपहर बैलगाड़ी से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्हें बैलगाड़ी हांकते देख लोग आपस में चर्चा करते देखे गए कि यह एक अनोखा अंदाज है। आशुतोष की बैलगाड़ी सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुई और सीधे आरओ दफ्तर के बाहर रूकी।

जानिए सांसद रहते रेखा वर्मा की आय

धौरहरा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के शपथ पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल आय 1040860 रुपये, कृषि से डेढ़ लाख रुपये की आय हुई। 2019-20 में कुल आय 1001370 रुपये, कृषि से डेढ़ लाख, वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल आय 516610, कृषि से दो लाख, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल आय 874140, कृषि से 25 हजार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल आय 1017260 रुपये तथा कृषि से एक लाख रुपये की आय हुई है।

यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में होना है मतदान, पर यहां कांग्रेस ने नहीं घोषित किए प्रत्याशी; समझिए पार्टी की रणनीति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।