बसपा ने जिले में किया एक और धमाका
By Edited By: Updated: Sun, 25 Sep 2011 09:25 PM (IST)
ललितपुर ब्यूरो
अब तक यही माना जा रहा था कि महरौनी विधानसभा आरक्षित होने के बाद ललितपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक का टिकट कटने के बाद बसपा महरौनी विधायक राम कुमार तिवारी को मैदान में उतार कर ब्राह्मण कार्ड खेलेगी, लेकिन बसपा ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बसपा के युवा नेता रमेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आज बसपा के राष्ट्रीय महासचिव बृजलाल खाबरी ने कुशवाहा के नाम की घोषणा की। अब देखना है कि कौन-सा दल ललितपुर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलता है।ललितपुर विधानसभा क्षेत्र को दलित, कुशवाहा और ब्राह्मण और लोधी जाति बाहुल्य माना जाता है। विगत विधानसभा चुनाव में बसपा का सोशल इजीनियरिग फेक्टर इस क्षेत्र में काफी कारगर साबित हुआ था। इस फार्मूले की वजह से बसपा ने जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत कर परचम लहराया। महरौनी विधानसभा क्षेत्र से राम कुमार तिवारी व ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से नाथूराम कुशवाहा विजयी हुए। बाद में नाथूराम कुशवाहा के निधन के बाद हुए उप चुनाव में बसपा ने उनकी पत्नी श्रीमती सुमन देवी कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतारा और उन्होंने भी धमाकेदार जीत दर्ज की थी। विगत माह टिकट वितरण को लेकर बसपा ने आरक्षित महरौनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फेरन लाल अहिरवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन को लेकर गहन मन्त्रणा चल रही थी। कल तक तो यही लग रहा था कि इस विधानसभा सीट से महरौनी विधायक राम कुमार तिवारी की उम्मीदवारी तय है। उन्होंने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया था, लेकिन टिकट कटने की दिशा में नाराज कुशवाहा वोट को समेटने का फार्मूला बसपा के पास नहीं था। इसकी वजह से बसपा ने ब्राह्मण के बजाय कुशवाहा जाति को तरजीह दी। आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजलाल खाबरी ने ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए रमेश कुशवाहा का नाम लिया, तो वहाँ मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गये। अधिकांश लोगों को यही पता था कि पार्टी राम कुमार तिवारी को उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि उम्मीदवारों की लाइन में रमेश कुशवाहा के अलावा उनकी ही समाज के कई और नामचीन चेहरे शामिल थे, जो जिले की राजनीति में भी अपना नाम स्थापित कर चुके है। राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर पुन: जीत का परचम लहराने के लिए संकल्पित रहे। इस मौके पर मण्डल कोऑर्डिनेटर चन्द्र दत्त, अवधेश कुरील के अलावा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह बेसरा, महरौनी विधायक राम कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष हाजी अतीक सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।