Lalitpur News: रोजगार मेले में 73 अभ्यर्थी चयनित, बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्री-प्लेसमेंट काउंसलिंग
ललितपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 5 कंपनियों ने भाग लिया। बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्री-प्लेसमेंट काउंसलिंग की गई। 73 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। आकांक्षा यादव व फिरोज इकबाल ने अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल व करियर काउंसलिंग प्रदान की। यह मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर साबित हुआ।
ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में विकास खण्ड सभागार महरौनी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। साथ ही रोजगार मेले में आये बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्री-प्लेसमेंट काउंसलिंग भी की गयी। रोजगार मेले का उद्घाटन, दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
आकांक्षा यादव जिला सेवायोजन अधिकारी ने संस्थान के अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल की जानकारी दी तथा अपनी योग्यतानुसार कंपनियों का चयन कर रोजगार मेले में लाभान्वित होने को प्रेरित किया।
करियर काउंसलिंग में वार्ताकार फिरोज इकबाल ने अभ्यर्थियों को उपलब्ध रोजगार के विभिन्न आयामों की सम्भावनाओं से परिचित कराया। रोजगार मेले में प्रतिभागी 5 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 73 अभ्यर्थियों का चयन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।